मध्य प्रदेश सरकार द्वारा युवाओ के विकास के लिए महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना” के बैच 2 शुभारम्भ किया गया है। यह सरकारी योजना मध्य प्रदेश के युवाओ के लिए है। योजना के तहत हर विकासखंड में 15 और प्रदेश भर में 4695 युवाओ का चयन किया जायेगा।
यह भी पढ़ें : भोपाल में आयोजित महापंचायत में सीएम शिवराज संविदाकर्मियों को दे सकते हैं बड़ी सौगात नियमितीकरण की कर सकते हैं घोषणा
जिसमें से 45 इंटर्न ( सीएम जन सेवा मित्र) का चयन उमरिया जिले के लिए किया जाएगा, जिनको योजना के तहत विकास योजनाओं का कार्य अनुभव दिया जाएगा। मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजनाके लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
यह भी पढ़ें : एमपी में NSUI जिला अध्यक्षों के नाम की दोबारा हुई घोषणा देखिए 52 जिलों के नए जिला अध्यक्षों की सूची
पिछले 2 वर्षाे में , न्यूनतम 50 प्रतिशत से स्नातक , स्नातकोत्तर उत्तीर्ण आवेदक एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 02 जुलाई 2023 से 10 जुलाई तक ऑनलाइन वेबसाइट https://services.mp.gov.in/main/citizen/services/ui#intr/apply आवेदन कर सकते है। इस योजना के द्वारा “मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र” बनने का मौका मिलेगा। चयनित उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 8000 रूपये का स्टायपेंड दिया जायेगा। इंटर्नशिप की कार्यवधि 6 माह की होगी।
यह भी पढ़ें : Guru Purnima 2023 Upay : गुरु पूर्णिमा के शुभ दिन में शाम तक कर लें ये जरुरी काम वर्ष आने वाले समय में रहेंगे मालामाल
Article By : Aditya