MPESB :आईटीआई या डिप्लोमा की बल्ले-बल्ले सब इंजीनियर और टेक्नीशियन पदों पर भर्ती हुई शुरू  - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

MPESB :आईटीआई या डिप्लोमा की बल्ले-बल्ले सब इंजीनियर और टेक्नीशियन पदों पर भर्ती हुई शुरू 

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं युवाओं के लिए बहुत ही शानदार खबरहै.यह खबर मध्य प्रदेश से आ रही है.मध्य प्रदेश में कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा तकनीशियन औरइंजीनियर सहायक मानचित्र के पदों परभारती शुरू की गई है.5 अगस्त ...

Photo of author

आदित्य

आदित्य

Published on:

MPESB :आईटीआई या डिप्लोमा की बल्ले-बल्ले सब इंजीनियर और टेक्नीशियन पदों पर भर्ती हुई शुरू 

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं युवाओं के लिए बहुत ही शानदार खबरहै.यह खबर मध्य प्रदेश से आ रही है.मध्य प्रदेश में कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा तकनीशियन औरइंजीनियर सहायक मानचित्र के पदों परभारती शुरू की गई है.5 अगस्त से आवेदन लेना शुरू कर दिया गया है और आवेदन की अंतिम तिथि 19 अगस्त तक रखी गईहै.ऐसे युवा जो आईटीआई करके अपने भविष्य को संभालने की कोशिश कर रहे हैं या फिर डिप्लोमा करके सरकारी नौकरी की इच्छा रख रहे हैं.ऐसे तमाम युवाओं के लिए बड़ा ही सुनहराअवसर है.

MPESB :आईटीआई या डिप्लोमा की बल्ले-बल्ले सब इंजीनियर और टेक्नीशियन पदों पर भर्ती हुई शुरू

eligibility criteria

योग्यता- इस भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं को किसी भीमान्यता प्राप्तआईटीआई से उन्हें आईटीआई या फिर मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा होना आवश्यक है.

आयु सीमा- उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उनके लिएखुशखबरिया है कि 18 वर्ष से उम्र से इस आवेदन किया जा सकता है और आवेदन की अंतिम उम्र 40 वर्ष रखी गईहै.विभिन्न वर्गों की आरक्षित युवाओं को शासन के नियम अनुसार आगे में रिलैक्सेशन प्रदान किया जाएगा

fees 

कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा ऐसे युवा जो भर्ती में शामिल होना चाहते हैं उनके लिए फीस का स्ट्रक्चर भी स्पष्ट रूप से बताया गया है

वर्गआवेदन शुल्क
जनरल560 रुपए
राज्य के उम्मीदवारों के लिए560 रुपए
ओबीसी310 रुपए
एससी310 रुपए
एसटी310 रुपए

how to apply 

  • सबसे पहले एमपीईएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र में दी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
  • अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर और संबंधित प्रमाणपत्रों सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट ले लें।

RNVLive

आदित्य

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।

error: NWSERVICES Content is protected !!