Light Weight Bichhiya : हर तरह के ऑउटफिट के साथ पैरों की खूबसूरती में चार चाँद लगाने वाली बिछिया के बिना महिलाओं का सजना सवारना अधूरा ही रह जाता है,इसलिए हर महिला बिछिया जरुर पहनती है लेकिन कामकाजी महिलाएं अगर हैवी लुक की बिछिया पहन लें तो यह तोडा अन प्रोफेसनल हो जाता है. कामकाजी महिलाओं और छात्राओं के लिए आज हम लाए हैं लाइट वेट बिछिया जिसे पहन कर न केवल आपकी सुन्दरता बढ़ेगी बल्कि कार्यालय और वर्किंग स्थल पर कार्यरत अन्य महिलाए जरुर पूछेगी कि आपने कहा से इसे खरीदा है.
यह भी पढ़ें : Silver Anklets 2023 : चांदी के लेटेस्ट पायलों का न्यू कलेक्शन देख ख़ुशी से झूम उठेगें आप
Parnika Bichhiya
स्टरलिंग चांदी से बनी हुई पैरो की अँगुलियों के हिसाब से एडजस्ट हो जाने वाली सिल्वर फिनिश वाली लाइट वेट बिछिया की सुन्दरता को क्यूबिक जिरकोनिया (Cubic Zirconia) का ब्रांडेड पथ्थर इसकी सुन्दरता में चार चाँद लगा देता है. अगर इन बिछिया के वजन की बात करें तो मात्र 60 ग्राम के हलके वजन की इस बिछिया को कैरी करने में आपको पता ही नही चलेगा की अपने पैरो में बिछिया डाली है. इस बिछिया को ऑफलाइन स्टोर के साथ साथ आप अमेजन ऑनलाइन स्टोर से भी खरेद सकती है.
Bichhiya with Red Stone
लेकिन यदि आप कामकाजी के साथ साथ कुछ लुक वाइज बिंदास बिछिया की तलास में हैं तो यह बिछिया आपके पैरो की खूबसूरती में चार चाँद लगा देगी.बहुत ही कम वजन की इस बिछिया में हल्की लाल रंग के हाई क्वालिटी डायमंड जैसे चमकने वाले रेड स्टोन को देखकर आपका तुरन्त खरीदने का मन कर जाएगा. वैसे तो नजदीकी ऑफलाइन स्टोर से आप इसे ले सकती हैं लेकिन यदि ऑनलाइन ट्राई करना चाहे तो अमेजन स्टोर पर यह उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें : Letest Bichhiya Designe : बिछिया के ये 5 खूबसूरत लेटेस्ट डिजाइंस आपके पैरों की खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद