आज ही Flipkart से बिग बिलियन डेज़ 2023 के दौरान सर्वश्रेष्ठ खरीदारी करें और अपने सभी पसंदीदा सामानों पर शानदार छूट पाएं। फ्लिपकार्ट द बिग बिलियन डेज़ 2023 के जरिए अपने यूजर्स को भारी डिस्काउंट दे रहा है, जिसका इस्तेमाल महिलाओं के कपड़े खरीदने के लिए किया जा सकता है। ये दिन 8 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलेंगे.
तो आइए जानें… द बिग बिलियन डेज़ (Big Billion Days) पर महिलाओं के किन कपड़ों पर मिल रही है छूट? फ्लिपकार्ट ग्राहकों को एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड (SBI credit and debit cards) का उपयोग करने पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त ऑफर दे रहा है।
Bombay Speed (Women’s Gown Pink Dress)
द बिग बिलियन डेज़ 2023 सेल में फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को बॉम्बे स्पीड ड्रेस की खरीदारी पर भारी ऑफर दे रहा है। कंपनी ने इसे महज 249 रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट किया है।
जबकि इसकी असल कीमत 999 रुपये है. फ्लिपकार्ट ने इस ड्रेस पर 75% का डिस्काउंट दिया है. बॉम्बे स्पीड लड़कियों की पसंदीदा ड्रेस है, जिसे ज्यादातर लड़कियां और महिलाएं पहनना पसंद करती हैं।
Women’s Casual Regular Sleeve Printed Maroon Top
अगर आप ऑफिस में काम करती हैं तो कैजुअल रेगुलर स्लीव प्रिंटेड मैरून टॉप (casual regular sleeve printed maroon top) का इस्तेमाल कर सकती हैं। कंपनी ने सेल के दौरान इस पर 71% का डिस्काउंट दिया है।
कंपनी ने इसे महज 318 रुपये में लिस्ट किया है। जिसकी असल कीमत 1099 रुपये है. इसकी खरीदारी के मुकाबले इसके कई फायदे हैं।
Women’s Printed Viscose Rayon Anarkali Kurta (Multicolor)
बात महिलाओं के कपड़े खरीदने की हो और वह रंग-बिरंगे कपड़े न खरीदे…ऐसा हो ही नहीं सकता। फ्लिपकार्ट अपने महिला ग्राहकों के लिए प्रिंटेड विस्कोस रेयॉन अनारकली कुर्ता (मल्टी कलर) (Printed Viscose Rayon Anarkali Kurta Multicolor) केवल 451 रुपये में उपलब्ध करा रहा है। कंपनी ने सेल के दौरान इस पर 81% का डिस्काउंट दिया हैऔर इसकी वास्तविक कीमत (actual price) 2499 रुपये है।