Beautiful and stylish footwear : फुटवियर की लैटेस्ट और फैंसी डिजाईन जो लगाएगी आपकी खूबसूरती में चार चाँद
Beautiful and stylish footwear : आपने देखा होगा कि अपने हिंदू धर्म साड़ी पहनने का बहुत ही चलन है इसे हम चाहे तो शादी पार्टी हो या रेगुलर यूज में पहना जा सकता है जिससे महिलाएं कंफ्यूज रहती हैं कि साड़ी के साथ हम कौन सी फुटवियर पहने तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से देख सकती हैं आप उन सेंडल की डिजाइन जिसे पहनकर आप अपनी पहनावे में चार चांद लगा देगी। आप चाहे तो सूट में पहने या साड़ी में इसे आप रुटीन यूज के लिए भी बहुत ही टिकाऊ फुटवियर है आप चाहे तो इसे ऑनलाइन के माध्यम से या मार्केट में जाकर ले सकती हैं और अपनी साड़ी की सुंदरता शादी पार्टी में अलग सा लुक दे सकती हैं।
कोल्हापुरी फुटवियर
आप चाहे तो शादी पार्टी में भी वियर कर सकती हैं ऐसे फुटवियर साड़ी में पहनने के लिए एक नंबर का ऑप्शन है जो साड़ी के साथ ट्रेडीशनल लुक देता है जिसे आप चाहें तो ऑनलाइन के माध्यम से देख सकती हैं ऐसी डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं ऐसी फूटवियर कम वजन की जिसे पहनने में हम आसानी से चल सकते हैं और कंफर्टेबल महसूस करते हैं कभी-कभी तो आपने देखा होगा कि ज्यादा टाइम तक फुटवियर यूज करना चाहते है तो हमारे पैरों में गर्मी के कारण छाले पड़ जाते हैं और और हमें चलने में परेशानी बड़ जाती है जिससे यह ऐसी फुटवियर है जिसमें आपके पैरों में बराबर हवा लगेगी और फैंसी डिज़ाइन भी दिखने में लगती है
यह भी पढ़ें : Sui dhaga earrings : सुई धागा इयररिंग्स की हॉटेस्ट डिजाइन मचा देगी फैशन की दुनिया मे धमाल
मीडियम हील फुटवियर
ऐसी फुटवियर 10 में चल रही है जिसे नई नवेली दुल्हन हो या लड़कियों के लिए बेस्ट ऑप्शन है तो ट्राई करें चाहे बी फैंसी साड़ी हो या प्लेन साड़ी किसी के साथ पहन सकती हैं जैसा की हमने देखे हैं कि छोटी लड़कियों के लिए यह बहुत अच्छा ऑप्शन है जिसे लहंगे के साथ पहनकर अपनी हाइट की सुंदरता बढ़ा सकती है आप चाहे तो इसे ऑनलाइन या मार्केट में जाकर ले सकती हैं जिसकी 300 से लेकर 500 तक में खरीदी जा सकती है ऐसी फुटवियर कम एज की लड़कियां या ज्यादा एज की महिलाएं भी पहन सकती हैं इससे कोई प्राब्लम नही होती है ।
यह भी पढ़ें : Kundan Bangles Design : गोल्ड प्लेटेड और सिल्वर प्लेटेड कुंदन बेगल्स की यह डिजाइन देगी स्टनिंग लुक
फ्लैट फुटवियर
सिंपल डिजाइन की फुटवियर जो आपकी स्टाइल में लगा देगी चार चांद ऐसी फुटवियर उन महिलाओं के लिए है जो हिल्स पहनना पसंद नहीं करती है और अपनी हाइट को मिनिमम साइज में दिखाना चाहती हैं वैसे तो मार्केट में कई डिजाइन की फुटवियर मिलती हैं लेकिन ऐसी फुटवियर बहुत कम डिजाइन में ही देखने को मिलती है तो आप इसे जरूर ही ट्राई करें इसकी खास बात यह है कि इसमें स्लीपर डिजाइन देकर चोटी डिजाइन बनाई गई है जो आपको पहनते ही खूबसूरती में चार चांद लगाएगी आप यदि मार्केट में ऐसी फुटवियर खरीदने जा रहे है तो साइज का चुनाव जरूर करके देख ले ताकि इससे हमें पता चल जाए कि हमें किस साइज की फुटवियर लेना है और आप ऐसे फुटवियर को कोई सी कलर की साड़ी में पहन सकती हैं और यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हैं तो इसे अपने फ्रेंडों के साथ ज्यादा से ज्यादा क्लिक और शेयर करना ना भूले।
यह भी पढ़ें : Haldi Jewellery : हल्दी प्रोग्राम में यह जूलरी आपको देगी एथनिक लुक
Image credit : pinterest