Payal Design for Girls : वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए गर्ल्स ट्राय करें खूबसूरत पायल
गर्ल्स क्या आप वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए तैयार है आईए देखते हैं तीन लेटेस्ट और शानदार डिजाइन
Payal Design for Girls : मार्च के महीने में शादियों का दौर जारी है और अप्रैल में भी लगातार शादियां हो रही हैं ऐसे में अगर आप तीन-चार पार्टियों में लगातार एक ही पायल पहन कर जाएंगे तो आपको शायद फीका महसूस हो। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ शानदार पायल लेकर आए हैं जिन्हें आप लगातार वेडिंग पार्टी में जाने के बाद भी आपका ट्रेंड फैशन में बना रहेगा। पायल डिजाइन फॉर गर्ल्स किस आर्टिकल में आज हम आपके लिए बहुत ही स्टनिंग और एलिगेंट लुक वाली पायल की डिजाइन लेकर आपको दिखाने आए हैं। आई फटाफट चेक करते हैं अपडेट।
Pink and White Payal Design
.
यह भी पढ़ें : Best Payal design : यह तीन बेस्ट पायल आपको बना देंगे सबसे ज्यादा बेस्ट
फंकी और शानदार लुक क्रिएट करने के लिए पायल की यह डिजाइन बहुत ही उम्दा है पिक और व्हाइट पैटर्न में फाइल आप देख सकते हैं किस तरीके से इसमें मीनाकारी की गई है। फुल लेंथ विले होने के बावजूद भी है काफी लाइटवेट है मतलब आप उसको पहनने के बाद मूल्य महसूस नहीं होगी और आप इसे घंटा अपने पैरों में पहने रहेंगे और आप आराम से पार्टी और शादी ज्वाइन कर सकती हैं।
Ethnic Anklets Design
यह भी पढ़ें : Payal design for girls : कॉलेज गर्ल्स के लिए आ गई ट्रेंडी पायल डिजाइन
आपके लिए एक और शानदार पायल हम लेकर आए हैं जो गोल्ड प्लेटेड है और दो राउंड में इसमें बिड्स लगे हुए हैं साथ यह इतनी पायल महिलाएं और लड़कियां दोनों पहन सकती हैं। मैटेलिक सिल्वर से बनी हुई इस फाइल को अगर आप अपना बनाना चाहती हैं तो इसके लिए मात्र आपको ₹700 से लेकर की 2000 के बीच खर्च करना पड़ेगा
White Jadtar Payal
यह भी पढ़ें : Simple payal design : पायल की सिंपल डिजाइन देख झूम उठेगी आप
अगर आप लहंगा या फिर वेस्टर्न आउटफिट ट्राई करना चाहती हैं उसके साथ में यह पायल बहुत ही शानदार लुक आपको देगी पायल की डिजाइन मार्केट में वैसे तो कई तरह की मौजूद है लेकिन इस फाइल को लेने के लिए आपको 13800 के आसपास खर्च करना पड़ सकता है । बहुत ही अच्छा लुक आपके यहां पर डिजाइन देगी होता है।
यह भी पढ़ें : Fancy Payal design : पायल की फैंसी डिजाइन जो आपको देगी एलिगेंट लुक
Image credit : mirraw