Sunscreen Cream for Summer : करीना कुछ देर में धूप की तीव्रता काफी तेज हो जाती है ऐसे में गर्मियों में आपकी त्वचा पर डायरेक्ट पढ़ने वाले सूर्य की करने के कारण आपकी त्वचा काली पड़ने लगती है और गर्मी में खत्म होते-होते आपकी स्किन रखी और बेजान हो जाती है। आज हम आपके लिए तीन ब्रांडेड सनस्क्रीन क्रीम को एडवाइस कर रहे हैं जिन्हें आप उसे करने के बाद में गर्मियों में स्क्रीन के काली होने से बच सकते हैं। क्योंकि गर्मी हो या सर्दी कारोबारी महिलाओं को घर से बाहर निकलना ही पड़ता है। ऐसे में यह सनस्क्रीन आपके लिए सेफगार्ड का काम करेगी।
Lakme Sun Expert SPF 50 PA+++ Ultra Matte Sunscreen 50 ml
लाइटवेट नों स्टिकी अल्टीमेट फिनिशिंग और डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड यह क्रम काफी शानदार आपके लिए इस समर सीजन में साबित हो सकती है। इस क्रीम को उसे करने वाले यूजर्स का फीडबैक किया है कि यह 4 से 5 महीने में उपयोग करने वालों को काफी अच्छी साबित हुई है साथ में यह इसमें मॉइश्चराइजर भी है। गर्मी की सीजन में अपनी स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए आप लैक्मे की सन एक्सपर्ट्स क्रीम को उपयोग कर सकती हैं।
Lotus Herbals Sustainable UV Screen SPF 50+ PA+++ UVA Safe Sun Matte
लोटस हर्बल सस्टेनेबल अल्ट्रावायलेट सनस्क्रीन क्रीम इस तेज धूप के दौरान आपकी स्किन को प्रोटेक्ट करेगी इसके साथ हे अल्ट्रावायलेट करने से भी आपके प्रोटेक्ट करने का काम करेगी। लोटस हर्बल सस्टेनेबल सनस्क्रीन क्रीम को आप इस समर सीजन में ट्राई कर सकती हैं।
Minimalist
मल्टीविटामिन सनस्क्रीन क्रीम के रूप में यह क्रीम बेहद ही शानदार आउटपुट देने वाली है। इस सनस्क्रीन में विटामिन ए, बी, आई और एफ आपकी स्किन को रिपेयर करने के साथ-साथ आपकी डैमेज स्किन को भी अल्ट्रावायलेट स्क्रीन से बचा करके उसे चमकदार बनते हैं।
Note : खबरीलाल के आर्टिकल में आपको दिखाई गई सनस्क्रीन क्रीम लगाने की सलाह मात्र दी गई है। इन्हें अप्लाई करने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लें।