Nose Rings For Ramadan & Eid : रमजान और ईद के दौरान नोज रिंग्स की ये डिजाईन बढ़ाएंगी आपकी खूबसूरती
ईद और रमजान में आपकी सुंदरता में ये लेटेस्ट नोज रिंग कर देंगे इजाफा
Nose Rings For Ramadan & Eid : ऐसी डिजाइन की नोज पिन देखकर हो जाएगी ग्लैड यदि आप रमजान की इफ्तार पार्टी करने में शामिल होने जा रही हैं तो ऐसी सिंपल ज्वेलरी के साथ नोज पिन बेहद खूबसूरत लुक देती है आप चाहे तो यह सिंगल चैन डिजाइन का मंगलसूत्र के साथ भी ऐसे नोज पिन यूज कर सकती हैं ये सिंपल नोज पिन की डिजाइन मार्केट में जाकर भी उपलब्ध कर सकती हैं यदि आपको ऐसी डिजाइन मार्केट में उपलब्ध नहीं हो पा रही है तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से डिजाइन की चयन कर सकती है और ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से मंगवा सकती हैं ऐसी नोज पिन की डिजाइन नई लड़कियां ज्यादा पसंद करती है जो सिंपल और सोवर लगे।
इस नोज पिन की एक खास बात यह है कि इसमें जो उर्दू शब्द लिखा हुआ है यह यूनिक लग रहा है ऐसी डिजाइन की नोज पिन ईद या इफ्तार पार्टी में बेहद खूबसूरत लुक देगी।
Jodha stylesh bridel nose pin: जोधा स्टाइलिश नोज पिन पहन कर आप झूम उठेंगी ऐसी नोज पिन आपको मार्केट में भी उपलब्ध नहीं हो पाएगी यदि आप लेना चाहती है तो ईद स्पेशल के लिए अभी से आप ऑनलाइन आर्डर करके मंगवा सकती हैं और अपनी तैयारी पूरी कर सकती हैं यह जोधा नोज पिन आपको एक ब्राइडल लुक देगी जिसे आप अपने वेडिंग पार्टी में भी पहन सकती हैं और एक ब्राइडल लुक दे सकती हैं इस ब्राइडल नोज पिन की खास बात यह है कि इसमें जो गोल्डन और वाइट स्टोन का कंबीनेशन किया गया है वह बेहद चमकदार दिख रहा है जिसे आप पहनते ही चमक जाएंगी और सब की निगाहें आपकी ओर ही बनी रहेंगी तो आप जल्द ही जोधा स्टाइलिश नोज पिन खरीदे और अपने को मॉडल लुक दें।
Raajputi nose pin design : राजपूती नोज पिन पहनते ही आप खिल खिला उठेंगी अधिकतर आपने देखा होगा कि राजपूत घराने की महिलाएं ज्यादातर हैवी नोज पिन पहनना ज्यादा पसंद करती हैं वे घर में भी रहकर वो पूरा भरपूर पोशाक करके अपनी सुंदरता बनाए रखती हैं यदि आप इफ्तार पार्टी के लिए ऐसी नोज पिन लेना चाहती हैं तो ले सकती हैं जिसे आप पार्टी के टाइम पहन सकती हैं वैसे ये नोज पिन राजस्थानी पोशाक के साथ खूबसूरत लगता है जिसे आप हैवी ज्वेलरी के साथ में पहन सकती है यदि आप हैवी लहंगे के साथ में भी पहनेगी तो उसमें भी अच्छा लुक आएगा लेकिन आप इसे सिंपल सूट के साथ नहीं पहन सकती क्योंकि यह सूट की अपेक्षा यह ज्यादा हैवी नोज पिन लगेगी यह नोज पी आपको बाला डिज़ाइन में ही मिलेगी जिसे आप पीन खोलकर पहन सकती है।
वैसे तो राजस्थानी पोशाक अब हर धर्म की महिलाएं पहनती है चाहे वह रमजान की इबादत पार्टी हो या मैरिज वेडिंग पार्टी हो सब में ऐसे ज्वेलरी के साथ नोज पिन पहनकर पार्टी अटेंड करती है और एक स्टाइलिश लुक देती है ।
यदि आपको यह तीन डिजाइन की फैशन की टिप्स पसंद आई है तो आप लिंग को पढ़ने के लिए बने रहे और अपने फ्रेंडों के साथ मिलकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करे।
Image credit : khabarilal .net