Meenakari Choker Set : ये वेडिंग मीनाकारी चोकर सेट देंगे ब्राइडल लुक
परफेक्ट दुल्हन लुक पाने के लिए मीनाकारी चोकर सेट के ये 3 नेकलेस सेट को ट्राई करिए
Meenakari Choker Set : जब कोई शादी की डेट नजदीक आ जाए या कोई बड़ा कार्यक्रम नजदीक आ जाए ऐसे में आप अपने लिए परफेक्ट ज्वेलरी आइटम जल्दी बाजी में सेलेक्ट नहीं कर पाती हैं.और जल्दी बाजी में कभी-कभी आप ऐसे ज्वेलरी आइटम लेती है जो आपको ब्राइडल लुक नहीं दे पाते हैं.लेकिन अब आपको चिंता करने की जरा भी जरूरत नहीं है.आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपके लिए मीनाकारी चोकर सेटकी शानदार तीन लेटेस्ट और टेंट फूल डिजाइन लेकर आए हैं जो इस वेडिंग सीजन में और फेस्टिवल सीजन मेंआपको पर्फेक्ट ब्राइडल देने के लिए तैयार हैं.तो यदि हम आपके नजदीकी में कहीं कोई जल्दी शादी की डेट आ गई हैऔर आप अपने लिए परचेसिंग नहीं कर पाएंगे तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है आज ही इन 3 मिनिटकारी चोकर सेट डिजाइन को आप देख लीजिए और इन्हें आप पसंद करके कोई भी एक परफेक्ट डिजाइन अपने लिए मैच कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें : Gold Plated Chain pendent : गोल्ड प्लेटेड चैन स्टाइलकर आपका लुक हो जाएगा परफेक्ट
Kundan Choker Set Wtih Maangtikka
चोकर सेट के शानदार इस डिजाइन में आप देख सकते हैं कि यह पीतल से तैयार किया गया गोल्ड प्लेटेड वेडिंग नेकलेस हर एक सहज और सुरुचि पूर्ण लोक के लिए पर्याप्त विकल्प आपके लिए हो सकता है.नेकलेस की इस डिजाइन को आप अगर चाहे तो विवाह, सगाई,संगीत ,मेहंदी, रिसेप्शन जैसे वैवाहिक समारोह के साथ-साथ चैत्र नवरात्र के दौरान भीअपने लुक में इजाफा करने के लिए उपयोग में ले सकती हैं. चोकर सेट की डिजाइन को अगर आप परफेक्ट आउटफिट के साथ में स्टाइल करती हैं लेकिन मानिए खूबसूरती में चार चांद लगना तय है.
यह भी पढ़ें : New Arrivals Earrings : फेस्टिव सीजन में यह न्यू अराइवल इयररिंग्स देंगे टॉप लुक की गारंटी
Meenakari Choker Sert for Wedding Programme
बहुत ही परफेक्ट और स्टनिंग लुक देने के लिए यह मीनाकारी वाला चोकर आपके लिए तैयार है.इसमें आप देख सकते हैं कि मीनाकारी और कुंदन के स्पर्श के साथ अपने ब्राइडल लुकमैं आप चार चांद लगा सकती हैं.
इस खूबसूरत चोकर सेट को कुंदन पत्थरों और मोती की बूंदों के साथ मीनाकारी के काम के साथ पीतल में तैयार किए गए ये गोल्ड प्लेटेड वेडिंग चोकर्स उस सहज और बहुमुखी लुक के लिए एक अद्भुत विकल्प के रूप में आपके लिए मौजूद है.इस जोकर सेट को आप वेडिंग प्रोग्राम्स के साथ-साथ धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान भी खुद को एक्सपोज करने के लिए स्टाइल कर सकती हैं
यह भी पढ़ें : Navratri special rangoli design : आँगन में बनाएं ये नवरात्रि स्पेशल रंगोली डिजाईन मिलेगा माता का आशीर्वाद
Stylish Choker Set
जब आप एक परफेक्ट चोकर नेकलेस सेट का चयन कर लेती हैं,तो वहीं से आपकी सुंदरता एक्सपोज होना शुरू हो जाती है,दरअसल एक सही और परफेक्ट चोकर नेकलेस का चयन करना हजारों की भीड़ में बहुत ही कठिन काम होता है.लेकिन नेकलेस किया डिजाइन आपको इस वेडिंग सीजन में परफेक्ट लुक देगी
यह भी पढ़ें : Eid special mehndi designs : रमजान और ईद में ये स्पेशल मेहंदी डिजाइन लगाएंगी खूबसूरती में चार चांद
Image credit : phuljhadi