Gudi padwa mehndi design : आपके लिए ही विशेष त्यौहार चाहे गुड़ी पड़वा हो या नवरात्र का पर्व हो जिसमें महिलाएं ऐसी मेहंदी लगाकर किसी भी आउटफिट को यूज कर सकती हैं वैसे तो भी नवरात्रि या गुड़ी पड़वा में लहंगा या साड़ी पहने तो ज्यादा स्टाइलिश लगेगी वैसे तो यह आपको रेड कलर की साड़ी के साथ ऐसी मेहंदी लगायेगी तो ज्यादा सुटेबल लगेगी।
यह भी पढ़ें : Colour Pop Studs : स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक के लिए ट्राय करें ये बेस्ट कलर पॉप स्टड्स
Henna mehandi design for gudi padwa
Henna mehandi design for gudi padwa : गुड़ी पड़वा में यदि आप मेहंदी लगाने की सोच रही है तो यह इस आर्टिकल के माध्यम से यह मेहंदी की डिजाइन देख सकती है और एक अच्छी मेहंदी की डिजाइन अपने हाथों में लगाकर एक बेहतर बना सकती हैं वैसे तो यह त्यौहार मराठी का विशेष त्योहार माना जाता है जो गुड़ी पड़वा के लिए लोग पहले से ही तैयारी शुरू कर देते हैं जिसमें घर में नए-नए कपड़े की खरीदी और घर के साज सज्जा के सामान की खरीदी शुरू कर देते हैं जो गुड़ी पड़वा के दिन झूमर और फ्लावर लगाकर फूल पत्तियां से बेहतर डिजाइन से सजाते हैं।
यह भी पढ़ें : Silver Nazariya Payal : सिल्वर नजरिया पायल कीयह लेटेस्ट अच्छे डिजाइन बना देंगे दीवाना
Floral mehndi design
Floral mehndi design : यदि आप फ्लावर मेहंदी की डिजाइन की तलाश में है तो आप इस लिक के माध्यम से देख सकती है वैसे तो गुड़ी पड़वा का त्योहार विशेष रूप से महाराष्ट्र में मनाया जाता है जिसमें महाराष्ट्रीयन लोग खूब सजते सवा रते हैं और घर की अच्छे से साफ सफाई करके एक नए दिन की शुरुआत करते हैं हिंदू धर्म में महाराष्ट्र का यह सबसे विशेष त्योहार माना जाता है जो चैत्र मास की प्रतिपदा तिथि में मनाया जाता है जिसमें महिलाएं सुंदर मेहंदी हाथों में लगाकर अपने गुड़ी पड़वा त्यौहार को अच्छे से मनाती हैं ऐसी मेहंदी की डिजाइन आप बहुत कम समय में अच्छी बेहतर डिजाइन बना सकती हैं फ्लोरल मेहंदी डिजाइन तो ऑल सीजन में भी लगा सकती है जिससे आप अपने घर बैठे हाथों की कलाकारी को और बेहतर बना सकती हैं।
यह भी पढ़ें : Couple Finger Rings : अपने लाइफ पार्टनर को दें परफेक्ट गिफ्ट
Navrtri mehndi design
Navrtri mehndi design : नवरात्रि पर लगाए स्पेशल मेहंदी और बनाएं एक तरफा मेहंदी डिजाइन आपने देखा होगा की जैसी गुड़ी पड़वा का त्यौहार मनाते हैं वैसे ही हमारे हिंदू धर्म में नवरात्रि का भी त्यौहार बहुत विशेष रूप से मनाते है जिसमें महिलाएं खूब सज धज कर अपनी तैयारी करती है और 9 दिन का उपवास रखकर अपने हाथों में सुंदर मेहंदी की डिजाइन बनवाकर खूब सजती सवर्ती है और श्रद्धा भाव से मां नवदुर्गा के आगमन की तैयारी करती हैं ऐसी मेहंदी नवरात्रि के लिए स्पेशल डिजाइन है इसे चाहे तो कुंवारी कन्याओं के लिए भी आप ऐसे डिजाइन लगाकर उनके हाथों को भर सकती हैं और अपने फ्रेंडों को भी घर बैठे मेहंदी लगाकर अच्छी डिजाइन बना सकती हैं जिससे आपको पार्लर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी आप घर बैठे अपना काम स्वयं कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें : Gold Rani Haar Design : रानी हार की ये 3 लैटेस्ट डिजाईन देख हो जाएगीं रानी हार की दीवानी
यदि आपको मेहंदी की टिप्स पसंद आई है तो आप इस लिंक के माध्यम से एक अच्छी मेहंदी डिजाइन देखकर लगा सकती हैं और ऐसी मेहंदी की डिजाइन लगाने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बने रहे और ज्यादा से ज्यादा फ्रेंड को शेयर करें।
Image credit : khabarilal desk