Latest Dori Blouse Design :लेटेस्ट डोरी ब्लाउज डिजाइन आपको देंगे ब्यूटीफुल लुक
वेडिंग प्रोग्राम्स के दौरान ब्यूटीफुल लुक पाने के लिए स्टाइल करिए यह लेटेस्ट डोरी ब्लाउज डिजाइन
Latest Dori Blouse Design : फ्रेंड्स जब ब्लाउज की डिजाइन की बात आती है तब डोरी वाले ब्लाउज अपने आप ही आंखों के सामनेआ जाते हैं.दरअसल डोरी वाले ब्लाउज का चलन तो ऐसे बहुत पुराना है लेकिन समय के साथ में डोरी वाले ब्लाउज में नए-नए अपडेट्स के माध्यम से फैशन डिजाइनर्स ने इन्हें इतना लेटेस्ट और शानदार ट्रेंड में रखा है कि आज की नई उम्र की लड़कियों के साथ-साथ हर ब्राइडल गर्ल्स को डोरी वाले ब्लाउज की मांग बनी रहती है.यदि आप भी डोरी वाले ब्लाउज की शानदार और लेटेस्ट डिजाइन की तलाश में है तो यकीन मानिए आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में बहुत ही परफेक्ट और शानदार डोरी वाले ब्लाउज की कुछ खास डिजाइन दिखाएंगे जिन्हें आप किसी भी शादी पार्टी या अन्य तरह के कार्यक्रम में स्टाइल करके अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं.डोरी वाले ब्लाउज की खास बात यह है कि जो डिजाइन हम आपके लिए लाए हैं वह बहुत ही शानदार और बहुत ही नई डिजाइन है.मतलब इस डिजाइन को लेकर के अभी तक मार्केट में बहुत सी महिलाएं आपको इस स्टाइल करी हुई नहीं मिलेंगे.इसलिए जब भी आप इसे ब्लाउज की डिजाइन को स्टाइल करके कहीं भी जाएंगे तो सब लोग आपकी तरफ देखते ही रह जाएंगे.और लोग आपसे खूबसूरती का राज पूछने लगेंगे.
यह भी पढ़ें : Garba bichhiya design : नवरात्रि में गरबा और डांडिया नाइट्स के दौरान यह बिछिया मचाएगी की धूम
स्क्रॉल करें और अपने पसंदीदा डोरी ब्लाउज़ डिज़ाइन चुनें जो आपको पसंद हैं-क्लासिक सुंदर डोरिस | Classic Yet Elegant Doris
वैसे अगर डोरी वाले ब्लाउज की बात करें तो बहुत सारे ब्लाउज की डिजाइन की फेहरिस्त मार्केट में मौजूद है.लेकिन यह डिजाइन बहुत ही स्टनिंग और ब्यूटीफुल लुक आपको देने के लिए तैयार हैं.इस ड्यूटी वाले ब्लाउज की सुंदरता का राज ऐसा है कि जब आप इसे स्टाइल करेंगे लेकिन माननीय आपकी खूबसूरती में न केवल इजाफा होगा बल्कि आप एक परफेक्ट महिला के रूप में भी सबके सामने नजरआने लगेगी.गहरी बैक वाले ब्लाउज डिजाइन डोरी के साथ वैसे बहुत ही अच्छे लगते हैं और और इतनी परफेक्ट लगते हैं कि इसका कुछ कहना ही नहीं है.
यह भी पढ़ें : Couple Name Gold Mangalsutra : कपल के नाम वाला मंगलसूत्र कर रहा है फैशन की दुनिया में ट्रेंड
खूबसूरत बैकलेस डोरी ब्लाउज़ डिज़ाइन | Beautiful BackLace Dori Blouse Designs
वेडिंग प्रोग्राम्स के दौरान जबआप बैकलेस ब्लाउजस्टाइल करने की सोच रही होती हैं तब यह खूबसूरत दूरी वाला बैकलेस ब्लाउज डिजाइन बहुत ही परफेक्ट और इंडो वेस्टर्न स्टाइल में आपकी खूबसूरती में चर्चा लगाने के लिए काफी है.क्लासिकल डोरी वाले इस ब्लाउजमें जब ब्लैक लिस्ट बटन जुड़ा है तो न केवल आपकोएक परफेक्ट लुक मिलता है बल्कि आपके लुक की चर्चा लोगों के बीच में भी होने लगती है.
यह भी पढ़ें : Stylish Bangles Design : स्टाइलिश बंगले जो लगा देंगे खूबसूरती में चार चांद
अलंकृत डोरी डिज़ाइन | Embellished Dori Designs
जब आप वेडिंग प्रोग्राम्स में शामिल होने के लिए जाती हैं तब आपकी कोशिश होती है कि आपका लुक भी एक ब्राइडल लुक से मिलता जुलता हो ताकि एक अट्रैक्टिव और एक शानदार परफेक्शन आप सबके सामने रिप्रेजेंट कर सकें.आपकी लुक को एक्स्पोज़र देने के लिए यह शानदारदूरी लटकन वाला ब्लाउज डिजाइन बहुत ही परफेक्ट और बहुत ही आकर्षण साबित इस वेडिंग प्रोग्राम्स के दौरान या फिर चैत्र नवरात्रि के दौरान गरबा और डांडिया नाइट्स के दौरान आपके लिए हो सकता है.
यह भी पढ़ें : Saree blouse designs : साड़ी के तीन परफेक्ट और लेटेस्ट डिजाइनस्ट सीजन में स्टनिंग लुक के लिए
अतिरिक्त शोभा के लिए लंबी डोरी लटकन |Long Dori Latkans For That Extra Grace
लंबी डोरी वाले यह लटकन वाले ब्लाउज न केवल साड़ी के साथ में बल्कि लहंगे के साथ में भी उतना ही शानदार और परफेक्ट वाला लुक आपको देने के लिए तैयाररहते हैं.यदि आप इस चैत्र नवरात्रि के दौरान डांडिया नाइट्स में अपना जलवा भी खेलना चाहती हैं तो इस लंबी डोरी लटकन वाले ब्लाउज को चाहे आप लहंगे साथ स्टार्ट कर लेंगे फिर फैशनेबल साड़ी के साथ स्टाइल कर ले आपको परफेक्ट लुक मिलना तय है.
यह भी पढ़ें : Gold Plated Earrings : रॉयल और और स्टाइलिश लुक पाने ट्राई करें प्लेटेड इयररिंग्स