new gold mangalsutra design : गोल्ड के इन तीन नए मंगलसूत्रों से नजर नहीं हटेगी आपकी
गोल्ड मंगलसूत्रके न्यू कलेक्शन में आ गई है तीन शानदार मंगलसूत्र डिजाइन
New gold mangalsutra design : फ्रेंड्स गोल्ड के मंगलसूत्र की कुछ ऐसी डिजाइन है मार्केट में आ चुकी हैं जिन्हें आप जब उन्हें देखेंगे तो एक तक आपने देखी ही रह जाएंगे.दरअसल देश के प्रसिद्ध कारीगरों के द्वारा मंगलसूत्र की इन डिजाइनों को ऐसे डिजाइन किया गया है जो न केवल ट्रेडिशनल लुकदेने वाले हैं बल्कि यह परफेक्ट न्यू फैशनेबल ट्रेंड के हिसाब से डिजाइन किए गए हैं. मंगलसूत्र की इन डिजाइनों को देखकर के आपके मुंह से WOW ! के अलावा कुछ भी नहीं निकल पाएगा. इतनी परफेक्ट और इतने स्टनिंग मंगलसूत्रअभी तक ना मार्केट में आए हैं और भविष्य में आने में उन्हें समय लगेगा.इसलिए यदि आप कुछ नया मंगलसूत्र इस चैत्र नवरात्र के नवरात्रि में गरबा महोत्सव या डांडिया नाइट्स के दौरान अपने लुक को क्रिएट करने के लिए लेना चाहती हैं तो इन मंगलसूत्र को आप एक बार जरूर देख लें.हमें पूरा यकीन है कि नहीं देखते ही आप इन्हें कम से कम एक को अपना तो बना ही लेंगे.तो देर किस बात की लिए चलिए इन तीन मंगल सूत्रों की डिजाइन देखते हैं जिसमें हम इसके पेंडेंट इसकी चैन और इसकी आकर्षक डिजाइन की बातचीत करेंगे.
यह भी पढ़ें : Marble Jewellery Earrings : स्टाइल करें टॉप 3 मार्बल ज्वैलरी इयररिंग्स
Traditional Look Stylish Gold Mangalsutra Triple Layer Chain
गोल्ड मंगलसूत्र की इस डिजाइन की सुंदरता और भव्यता को देखकर के आप दंग रह जाएंगे.दरअसल मंगलसूत्र की इस डिजाइन को देश की सुप्रसिद्ध कार्यक्रम के द्वारा तैयार किया गया है. मंगलसूत्र की डिजाइन में आपको पर्फेक्ट मीनाकारी के साथ में कुंदन कार्य वर्क देखने को मिलेगा. अगर इसके पेंडेंट की बात करें तो पेंडेंट स्क्वायर आकार में बनाया गया है जिसमें नीचेग्रीन और व्हाइट स्टोन और पिंक स्टोन इसकी सुंदरता में इजाफा कर रहे हैं.अगर इसके चैन की बात करें तो इसमें ट्रिपल लेयर चैन लगाई गई है और चैन में बीच में परफेक्ट मीनाकारी और कुंदनकारी वर्क किया गया है वाइट ग्रीन और पिंक स्टोन का अद्भुत सहयोग मंगलसूत्र की सुंदरता में चार चांद लग रहा है.
यह भी पढ़ें : Saree blouse designs : साड़ी के तीन परफेक्ट और लेटेस्ट डिजाइनस्ट सीजन में स्टनिंग लुक के लिए
Semi Squrie Gold Mangalsutra Triple Layer Chain
मंगलसूत्र की यह डिजाइन सेमी स्क्वायर पैटर्न में बनाई गई है आप इसकेलोक को देख सकते हैं इस मंगलसूत्र के पेंडेंट में सेमी स्क्वायर में बना यह पेंडेंट बहुत ही परफेक्ट और शानदार लुक दे रहा है ग्रीन और पिंक कलर के स्टोन इसमें लगे हुए हैं लटकन के रूप में लगा हुआ ग्रीन स्टोन बहुत ही परफेक्ट लुक दे रहा है वही आपको बता दें कि इसमें जो चैन लगी हुई है वह डबल लेयर चैन है और चैन के बीच मेंजो सोने के मोती लगे हुए हैं वह इसकी सुंदरता में इजाफा करने का काम कर रहे हैं.इस चैत्र नवरात्र के साथ-साथ यह आपको वैवाहिक कार्यक्रमों में भी बहुत ही परफेक्ट और प्रोफेशन वाला लुक देने के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें : Gold Plated Earrings : रॉयल और और स्टाइलिश लुक पाने ट्राई करें प्लेटेड इयररिंग्स
Round Shape Pendant Gold Mangalsutra
मंगलसूत्र की अगली डिजाइनके बारे में आपको बता दें कि यह राउंड शेप का पेंडेंट वाला मंगलसूत्र है जो की ट्रिपल लेयर चैन के साथ में परफेक्ट और बहुत ही स्टनिंग लुक देने के लिए आपको तैयार है.आप यकीन मानिए इसके पेंडेंट को देखकर के अच्छे अच्छे के होश उड़ जाएंगे क्योंकि इसके पेंडेंट में परफेक्ट मीनाकारी और कुंदनकारी का वर्क किया गया है ट्रिपल लेयर चयन के साथ में इसकी सुंदरता देखते ही बनती है ट्रिपल लेयर चैन का पैटर्न भी पिछले दो मंगलसूत्र से हटकर के है.इस स्टाइल करने के बाद में आपकी खूबसूरती में चार चांद लगना तय है.
यह भी पढ़ें : Sui dhaga Earrings New Design : अप्रैल माह में शादियों के साथ-साथ धार्मिक कार्यक्रमों में मिलेगा परफेक्ट लुक