Mangalsutra design : मंगलसूत्र की ये टॉप 3 डिजाईन टॉप लुक क्रिएट करने करें ट्राई
वेडिंग प्रोग्राम में परफेक्ट लुक पाने ट्राई करें ये
Mangalsutra design : मंगलसूत्र की कुछ डिजाइन (mangalsutra design) मार्केट में जमकर ट्रेंड कर रही है.यदि आपने वेडिंग प्रोग्राम्स में जाने के लिए कुछ खास मंगलसूत्र की डिजाइन को ऑनलाइन सर्च करना चालू कर दिया है और आपने अभी तक कोई ऐसी खास डिजाइन (mangalsutra design) नहीं देखी है जो इन दिनों खूब को ट्रेंड कर रही है। एक परफेक्ट और शानदार लुक के लिए मंगलसूत्र की भूमिका काफी अहम् हो जाती है। जब आप इसे किसी भी शादी के कार्यक्रम या फिर विशेष अवसरों के लिए ट्राई करती है। मंगलसूत्र की आज हम कुल 3 बेस्ट डिजाईन लेकर आए है, जो न केवल आपको बेस्ट लुक देगी.इसके साथ ही आपको लोग फैशनेबल आइकॉन के रूप में भी जानेगे। क्योकि जब आप ऐसे ज्वेलरी आइटम स्टाइल करती है। जिनके डिजाईन अभी मार्किट में आए भी नही है तो आपको लोग देख कर एकटक देखते ही रह जाते है। तो बिना देर किए आज देखते हैं टॉप लुक क्रिएट करने मंगलसूत्र की ये टॉप 3 डिजाईन (mangalsutra design)।
Gold Color Long Mangalsutra with Earrings
गोल्ड प्लेटेड लोंग मंगलसूत्र (mangalsutra design) की एक परफेक्ट डिजाइन इयररिंग के साथ में आपकी खूबसूरती में इजाफा करने के लिएतैयार है गोल्ड प्लेटेड पैटर्न में बनाई गई मून स्टोन के साथ में मंगलसूत्र की इस डिजाइन को लेकर के फैशन की दुनिया में काफी इसकी डिमांड बनी हुई है। ड्रॉप पैटर्न में बनाए गए इस मंगलसूत्र (mangalsutra design) को आप जन्मदिन समारोह शादी समारोह इंगेजमेंट या फिर किसी भी बड़े अवसर पर आप इसे स्टाइल करके अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं।
Gold Plated Mangalsutra
रेडिएंट येलो कलर मेंबैक ड्रॉप पैटर्न में पारंपरिक लुक देने के लिए गोल्ड प्लेटेड मंगलसूत्र की डिजाइन (mangalsutra design) बहुत ही परफेक्ट डिजाइन आपके लिए किसी भी शादी समारोह में ब्यूटीफुल लुक क्रिएट करने के लिए हो सकती है. एवरग्रीन लुक आपको हर तरह के आउटफिट के साथ में इस मंगलसूत्र की डिजाइन के साथ में मिल सकता है। इसे आप शादी समारोह के साथ-साथ पारंपरिक पूजा पाठ कार्यक्रम में भी स्टाइल करके ट्रेडिशनल लुक प्राप्त कर सकती हैं।
Black & Gold Heart Shaped AD Stone Mangalsutra
येलो गोल्ड प्लेटेड पैटर्न में अमेरिकन डायमंड लगा हुआ यह हार्ट शेप्ड का पेंडेंट लगा हुआ परफेक्ट मंगलसूत्र डिजाइन (mangalsutra design) आपको स्टनिंग लुक किसी भी ऑउटफिट के साथ में दे सकता है। अमेरिकन डायमंड के साथ-साथ इसमें लगे हुए काले मोती मंगलसूत्र (mangalsutra design) की सुंदरतामें इजाफा कर रहे हैं। परफेक्ट चेन पैटर्न में बना हुआ heart पेंडेंट लगा हुआ मंगलसूत्र बेस्ट सेलिंग मंगलसूत्र इन दिनों फैशन की दुनिया में बना हुआ है।