Jodhpuri Payal Design : पायल महिलाओं का सबसे पसंदीदा गाना है और पायल की लेटेस्ट डिजाइनों की तलाश में हर महिला हमेशा लगी रहती हैं। खासकर जब शादियों का सीजन हो तो मैंने कुछ ऐसी लेटेस्ट और ट्रेंडी पायल ढूंढते हैं जिन्हें पहनने के बाद वह सबसे अलग दिखाई दें। यदि इस बैटिंग सीजन में आप भी कुछ लेटेस्ट और सबसे हटकर पायल डिजाइन की तलाश में है तो जोधपुरी पायल डिजाइन आपके लिए बेहद खास होने वाली है। जोधपुरी पायल में मीनाकारी के नयाब डिजाइन के साथ में लाइटवेट पायल की खास डिजाइन आज हम आपके लिए लेकर आए हैं।

जोधपुरी बालों की खासियत यह होती है कि इनमें मीनाकारी की हुई होती है। लेकिन यदि आप यह सोच रही है की मीनाकारी सर पर हैवी पायलों में होती है तो आज आपके लिए यह हम कुछ ऐसी डिजाइन लेकर आए हैं जो लाइट वेट बालों में लेटेस्ट बिना कार्य की शानदार नमूने आपके सामने हैं। विवेक नब यदि आप लाइटवेट पायल के साथ में मीनाकारी वाली जोधपुरी पायल पहने की लेकिन मानी है राजशाही लुक आपका सबसे अलग दिखाई देगा।

तो इस शादी की सीजन में यदि आप सबसे अलग और सबसे हटकर दिखाई देना चाहती हैं तो जोधपुरी की मीनाकारी वाली में पायल डिजाइन को आप ट्राई कर सकती हैं। इन बाइनरी खास बात यह है कि इन्हें सिर्फ आप पारंपरिक और फिट के साथ पहनने के अलावा वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी ट्राई कर सकती हैं। क्योंकि इन्हें कुछ इस तरीके से बनाया गया है कि इन्हें आप किसी भी कपड़ों के साथ पहने, यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा ही देगी।

तो शादी की सीजन में यदि आप सबसे हटकर और सबसे अलग दिखाई देने के लिए जरूरी कलेक्शन की तलाश में है तो जोधपुरी ज्वेलरी कलेक्शन की है मीनाकारी पायल आपके लिए बेहद ही खास होने वाली है।