Sharara Suit Designs: अगर आप भी खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहती है, तो देखें यह शरारा सूट डिजाइंस, त्योहारों के मौके पर हम अपना लुक बेहद खास बनाना चाहते है। वहीं कम्फ़र्टेबल रहकर आज कल हम लुक को स्टाइल करना भी ज्यादा पसंद करते है। ट्रेडिशनल लुक की बात करें तो ज्यादातर हम सलवार-सूट में अच्छा महसूस करते है। सूट में आपको कई डिजाइंस भी देखने के लिए मिलेंगे। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं शरारा सूट के कुछ बेहतर डिजाइन आप बसंत पंचमी के मौके पर पहन सकती हैं। देखते है यह खास डिजाइन.
जैकेट स्टाइल स्लीव्स शरारा सूट लुक
स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप स्लीव्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती है। इस स्टाइलिश शॉर्ट कुर्ती को डिजाइनर ब्रांड Qbik द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह के स्लीव्स डिजाइन को खासकर आर्म फैट छिपाने के लिए सबसे ज्यादा पहनना पसंद करती है। आप भी इस तरह की डिजाइन का सूट खरीद सकती है।
मिरर वर्क शरारा सूट डिजाइन
आपको बता दे कि आज कल मिरर वर्क काफी ज्यादा चलन में चल रहा है। इस स्टाइलिश फैंसी लुक को डिजाइनर ब्रांड गोपी वैद द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके के रेडीमेड स्टाइल शरारा सूट आपको 3,000 रुपये तक में खरीद सकती है।
कलीदार शरारा सूट डिजाइन
अनारकली स्टाइल जालीदार सूट एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में बहुत ज्यादा चल रहे है। इस स्टाइलिश लेस डिजाइन वर्क ए एंड आर ब्रांड द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह के सूट आप फैब्रिक लेकर सिलवाकर भी आसानी से पहन सकते है। वहीं रेडीमेड में आपको इस तरह का सूट 3,500 रुपये तक में आप आसानी से खरीद सकती है।