Shorts Videos WebStories search

Lehenga In Cheap Price : ये इंपॉर्टेंट हैक्स 1000 रुपए के लहंगे को भी बना देंगे महंगा

Sub Editor

Lehenga In Cheap Price : ये इंपॉर्टेंट हैक्स 1000 रुपए के लहंगे को भी बना देंगे महंगा
whatsapp

Lehenga In Cheap Price : यदि हजार रुपए का लहंगा भी आपको महंगा और शानदार लुक दे तो कहना ही क्या ।फ्रेंड्स जैसा कि आपको पता है कि अब शादियों का सीजन शुरू हो चुका है शादी का फंक्शन हो या कोई अन्य कार्यक्रम इन दिनों की डिमांड बहुत ही से बढ़ती चली जा रही है। सही से बदलती हुई फैशन की इस दुनिया में आप हमेशा कुछ ऐसे आउटफिट को स्टाइल करना चाहती है जिसमें कम पैसे खर्च करने की बावजूद भी आपको शानदार और स्टाइलिश लुक मिले। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप ₹1000 के लहंगे को भी ऐसे डिजाइन कर सकते हैं और उसे ऐसे अट्रैक्टिव लुक में बदल सकते हैं जिसे देखने के बाद में लोग आपकी और देखते ही रह जाएंगे। तो चलिए लिए बिना देर किए फटाफट देखते हैं की शानदार हैक्स।

ये ब्लाउज हैक्स बना देगा मॉडल

Lehenga In Cheap Price : ये इंपॉर्टेंट हैक्स 1000 रुपए के लहंगे को भी बना देंगे महंगा
Lehenga In Cheap Price

अगर आपको नहीं के साथ सिंपल ब्लाउज मिला है तो इसे आप छोड़ दीजिए और एक स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप रेडिमेड ब्लाउज को मार्केट से परचेस करके नहीं के साथ में स्टाइल करिए। मार्केट में इंजीनियर रेडिमेड ब्लाउज के रूप में शानदार फैब्रिक और एंब्रॉयडरी किए हुए बहुत ही लेटेस्ट और शानदार ब्लाउज मिल जाते हैं। अगर आप इसमें ली या पैसे लगा करके ब्लाउज में लगा देती है तो और भी लुक स्टाइलिश हो जाता है।

दुप्पट्टे का ये स्टाइल बना देगा खूबसूरत

Lehenga In Cheap Price : ये इंपॉर्टेंट हैक्स 1000 रुपए के लहंगे को भी बना देंगे महंगा
Lehenga In Cheap Price

दुपट्टे को ड्राप करने के तरीके से आपकी लोक में काफी इजाफा हो जाता है। इग्नोर दुपट्टे को ड्राप करने का तरीका फैशन की दुनिया में खूब ट्रेंड कर रहा है। अगर आप स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो आप दुपट्टे को लहंगा साड़ी की तरह ट्रैक कर सकते हैं अथवा दुपट्टे की प्लेट्स बनाकर के कंधे में उल्टा पल्लू डाल करके भी खूबसूरती में इजाफा कर सकती हैं। अगर आप डबल दुपट्टे को स्टाइल करती हैं तो इसके लिए आपको अलग-अलग पैटर्न और फैब्रिक के दो दुपट्टे लेनी होगे जिनके कांबिनेशन से आपकी खूबसूरती में इजाफा हो जाएगा।

लहंगा स्कर्ट को दें स्टाइलिश लुक

Lehenga In Cheap Price : ये इंपॉर्टेंट हैक्स 1000 रुपए के लहंगे को भी बना देंगे महंगा
Lehenga In Cheap Price

लहंगे की खूबसूरत बनाने के लिए आपको पता होना चाहिए कि सस्ते लहंगे में लहंगा स्कर्ट ज्यादा हैवी डिजाइन देखने को नहीं मिलता है। अगर आप नहीं को हैवी बनाना चाहती है तो इसमें आपको कान कान खरीद कर अलग से ऐड करना होगा। इसको लगाने के बाद में आपका लहंगा काफी आकर्षक और हैवी लुक के साथ में आपके लुक में शानदार इजाफा कर देता है।

हमें भी उम्मीद है की साइकिल में हमने आपको हजार रुपए के नहीं को कैसे स्टाइलिश और शानदार बनाना है जो तरीके बताए हैं यह तरीका आपको खूब पसंद आए होंगे। साइकिल को अपने फ्रेंड्स के साथ जरूर शेयर करें और ऐसे ही लेटेस्ट आर्टिकल के लिए आप हमारे साथ बने रहें।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Lehenga In Cheap Price
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!