New trending Payal design : घुंघुरू पायल की ये 3 लैटेस्ट डिजाईन पहन लगेगीं स्टायलिश - खबरीलाल.नेट
खबरीलाल
Shorts Videos Web Stories search

New trending Payal design : घुंघुरू पायल की ये 3 लैटेस्ट डिजाईन पहन लगेगीं स्टायलिश

Sub Editor

New trending Payal design : घुंघुरू पायल की ये 3 लैटेस्ट डिजाईन पहन लगेगीं स्टायलिश
whatsapp

New trending Payal design : शादियों का सीजन हो या ना हो पायल महिलाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण ज्वेलरी आइटम है और वह उसे हर समय पहनती हैं। इसलिए अक्सर महिलाएं कुछ ऐसी पायल डिजाइन लेना चाहती हैं जो लेटेस्ट और ट्रेंडी होने के साथ-साथ लाइट वेट हो और दिखने में भी अच्छी हो। इसी तरह की पायलों की हम खास फेहरिस्त आपके लिए लेकर आए हैं। जिन्हें देखने के बाद आप इन्हें जरूर परचेस कर लेंगे यह हमारा दावा है।

सिंपल घुंघरू पायल डिजाईन | Simple Ghunghroo Silver Anklets

वह पायल है क्या जिसमें घुंघरू ना लगे हो घुंघरू वाली पायल को महिलाए खूब पसंद करती हैं। लेकिन अक्सर सामान्य दिनों में हैवी पायल पहनने से परहेज भी करती हैं। तो यदि आप भी कुछ ऐसी पायल की तलाश में है जो घुंघरू लगी हुई हो और हैवी भी ना हो और दिखने में भी खास हो तो यह सिंपल घुंघरू वाली पायल आपके लिए बेहद ही शानदार साबित होने वाली है। एक बात और इसमें की गई मीनाकारी ने इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रखा है और जब आप इसे अपने पैरों में पहनेगी तो आपकी खूबसूरती में निश्चित रूप से निखार आएगा।

New trending Payal design : घुंघुरू पायल की ये 3 लैटेस्ट डिजाईन पहन लगेगीं स्टायलिश
New trending Payal design

सेमी सर्कुलर मल्टिपल चैन पायल डिजाईन | Semi Circular Multiple Chain Silver Anklets

पायल की डिजाइन उन महिलाओं के लिए काफी अच्छी साबित होती है जिनकी हाइट कुछ ज्यादा है और वह लाइटवेट और छोटी पायल पहनना पसंद करती है, लेकिन कुछ ज्यादा ही छोटी पायल पहले से ही पैरों में वह दिखाई भी नहीं देती हैं ऐसे में सेमी सर्कुलर मल्टीप्ल चैन सिल्वर पायल आपके लिए बेहद ही शानदार साबित हो सकती है। पायल की डिजाइन की खास बात यह है कि इसे आप किसी भी कार्यक्रम में पहनकर के जा सकती हैं कोई ऐसा नहीं कहेगा कि आपने पायल नहीं बदला है और ऐसे ही कार्यक्रम में चली आई है।

New trending Payal design : घुंघुरू पायल की ये 3 लैटेस्ट डिजाईन पहन लगेगीं स्टायलिश
New trending Payal design

डेली वेयर पायल डिजाईन | Daily Wear Silver Anklets

आप अक्सर ज्वेलरी शॉप में जाकर किया कुछ ऐसा कहती हैं कि ऐसी पायल दिखाइए जो डेली उपयोग के लिए हो और लेटेस्ट डिजाइन की भी हो और उसे हम कहीं पहन के भी जा सके। तो यदि आप इस तरह को पायल को ढूंढ रही है तो अब हम जो पायल की डिजाइन आपके लिए लाए हैं वह आपकी इन सब मांगों को एक साथ पूरा करने के लिए तैयार हैं। इसे न केवल आप सिर्फ घर में पहन सकती हैं बल्कि यदि आप किसी कार्यक्रम में भी जा रही हैं तो यह सिंपल पायल डिजाइन जिसे डेली वेयर के नाम से भी जाना जाता है बहुत शानदार लुक आपको देगी।

New trending Payal design : घुंघुरू पायल की ये 3 लैटेस्ट डिजाईन पहन लगेगीं स्टायलिश
New trending Payal design
Sub Editor

मैं, प्रियंका , पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं और इस क्षेत्र में मुझे लंबा अनुभव हो चुका है। मुझे फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों के कई एक्‍सपर्ट्स भी मेरे साथ जुड़े हैं, जिनके आधार पर मैं आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं आपको इन विषयों से जुड़ी तरो ताजा खबरें और यूटिलिटी टिप्‍स khabarilal.in में बताउंगी। मेरी बताई टिप्‍स आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।