Unique Gold earrings : गोल्ड की यह तीन यूनिक इयररिंग्स देंगे आपको स्टनिंग लुक
गोल्ड इयररिंग्स की कुछ लेटेस्ट और खास डिजाइन आपके लिए हम इस आर्टिकल में लाए हैं जो काफी यूनिक हैं।
Unique Gold earrings : गोल्ड इयररिंग्स की कुछ यूनिक डिजाइन जो कभी भी आपको किसी से पीछे रहने नहीं देंगे। अक्सर आपने देखा होगा कि इयररिंग्स की डिजाइन किसी न किसी से मैच कर जाती है ऐसे में बड़ा अटपटा फिर आप करती हैं। लेकिन आज हम आपके लिए गोल्ड इयररिंग्स की कुछ यूनिक डिजाइन लेकर आए हैं जो न केवल यूनिक है बल्कि दिखने में भी इतनी स्टाइलिश हैं कि जब आप इन्हें करी करेंगे तो आपका लुक सबसे हटकर दिखाई देगा। तो लिए आज इस यूनिक गोल्ड इयररिंग्स के आर्टिकल में देखते हैं गोल्ड इयररिंग्स की तीन यूनिक डिजाइन।
Cross Partern Earrings
यह भी पढ़ें : Triangle Drop Studs : इयररिंग्स की ऐसी डिजाइन जो आपको देगी wow look !
क्रॉस पैटर्न इयररिंग्स की यह डिजाइन काफी ट्रेंड में चल रही है। इसमें नीचे की ओर लटकते हुए चांदी की चेन की बनी व्हीलर बहुत ही एलिगेंट लुक इयररिंग्स को देती है। वेडिंग फंक्शन से लेकर के आप प्रोफेशनली मीट तक में इस इयररिंग्स को पहन सकती हैं।
Ball Drop Earrings
ड्रॉप इयररिंग्स इन यू नो टीम इस गर्ल्स से लेकर के महिलाओं की पहली पसंद बनती जा रहे हैं। स्टॉप हियरिंग में आपको खूब और नेट दोनों डिजाइन एक साथ कंबू के रूप में मिलेंगे। ऊपरी भाग में सोने की बाली जैसा आपको इसमें पाठ मिलेगा और नीचे आपको ड्रॉप इयररिंग टाइप का पेंडेंट मिलेगा। वेस्टर्न आउटफिट के साथ-साथ यह इंडो वेस्टर्न में काफी शानदार लुक आपको देता है।
यह भी पढ़ें : Stylish Earrings Design : इयररिंग्स की स्टाइलिश डिजाइन जो आपको देगी मार्डन लुक
Long Gold Earrings
यह भी पढ़ें : Recycle Old Bangles : पुरानी चूड़ियों से सजेगा घर बचेंगे पैसे अब पुरानी चूड़ियां आयेगीं यह काम
ऐसी महिलाएं जिनके चेहरे गोल होते हैं उन्हें लॉन्ग इयररिंग्स पहनने की काफी इच्छा होती है। लॉन्ग ईयररिंग्स इन ए केवल आपको स्टाइलिश लुक देते हैं बल्कि आपको उसे पूरी भीड़ से अलग हटकर दिखाते हैं जो फैशन की दुनिया को जाने वाले लोग होते हैं। इस स्टाइलिश इयररिंग को लेकर के इन दोनों काफी ट्रेंड चल रहा है।
Image credit : pinterest