Mangal Sutra Bracelet : मंगलसूत्र ब्रेसलेट स्टाइल कर दें खुद को मॉडल लुक - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Mangal Sutra Bracelet : मंगलसूत्र ब्रेसलेट स्टाइल कर दें खुद को मॉडल लुक

Correspondent

Mangal Sutra Bracelet : मंगलसूत्र ब्रेसलेट स्टाइल कर दें खुद को मॉडल लुक
whatsapp

Mangal Sutra Bracelet : मॉडल लोक में मंगलसूत्र को पहनने का स्टाइल और पैटर्न भी धीरे-धीरे बदलता जा रहा है इन दोनों महिलाएं अपने हाथों कलाइयों में स्टाइलिश मंगलसूत्र पहनते हैं। क्या अपने हाथों में पहनने के लिए ब्रेसलेट मंगलसूत्र की कोई डिज़ाइन को लेने की सोची है। आज हम आपके लिए मंगलसूत्र की ब्रेसलेट डिजाइन की कुछ खास पैटर्न दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने हाथों में स्टाइल कर सकती हैं।

Yellow Chimes Women Rose Gold-Plated Butterfly Charmed Mangalsutra Bracelet

Mangal Sutra Bracelet : मंगलसूत्र ब्रेसलेट स्टाइल कर दें खुद को मॉडल लुक
Mangal Sutra Bracelet Style yourself a model look with Mangal Sutra bracelet

यह भी पढ़ें : Evil Eye Anklets Design : पायल की यह डिजाइन आपको बचाएगी काली नजर से लगाएगी सुंदरता में चार चांद

रोज प्लेटेड गोल्ड से बनी हुई यह बटरफ्लाई पैटर्न पर मंगलसूत्र ब्रेसलेट डिजाइन आपके हाथों की सुंदरता को बढ़ाकर रख देगा। इस ब्रेसलेट मंगलसूत्र में आप देख सकते हैं कि इसमें काले मोती पिरोए गए हैं। जो आपके हाथों में बेहद ही खूबसूरत और स्टनिंग लगेंगे। इस बैटिंग सीजन में आप इस मंगलसूत्र ब्रेसलेट को स्टाइल करके अपनी खूबसूरती में इजाफा कर सकती हैं।

Peora Gold Plated CZ Butterfly Openable Mangalsutra Bracelet with Small Black Beads

Mangal Sutra Bracelet : मंगलसूत्र ब्रेसलेट स्टाइल कर दें खुद को मॉडल लुक
Mangal Sutra Bracelet Style yourself a model look with Mangal Sutra bracelet

यह भी पढ़ें : American Diamond Necklace : स्टनिंग लुक पाने स्टाइल करें अमेरिकन डायमंड्स के खूबसूरत नेकलेस

मंगलसूत्र ब्रेसलेट की इस डिजाइन को आप हुक के माध्यम से खोल भी सकती हैं और एडजस्ट भी कर सकती हैं। मंगलसूत्र में काले मोती ऐसे भी रो गए हैं जैसे आप इसे गले में पहना जा रही हो लेकिन यह आपके हाथों की सुबह को बहुत सुंदर बहुत सलीके से बढ़ा देंगे। वेस्टर्न आउटफिट के साथ में ब्रेसलेट मंगलसूत्र किया डिजाइन बहुत ही शानदार लगेगी।

Azai by Nykaa Fashion Statement Mangalsutra Bracelet(One Size)

Mangal Sutra Bracelet : मंगलसूत्र ब्रेसलेट स्टाइल कर दें खुद को मॉडल लुक
Mangal Sutra Bracelet Style yourself a model look with Mangal Sutra bracelet

यह भी पढ़ें : Oxidised Bangles Set : पाना है एलिगेंट लुक स्टाइल करें ये ऑक्सिडाइज्ड बेंगल

इस मंगलसूत्र में तो बीचो-बीच लगा हुआ स्टोन बहुत ही शानदार और ट्रेंडी लुक आपको देगा जब आप इस पारंपरिक साड़ी के साथ या वेस्टर्न आउटफिट के साथ या फिर सलवार कुर्ते के साथ पहने हर आउटफिट में यह आपकी सुंदरता में इजाफा करेगा। इस मंगलसूत्र को आप मात्र ₹300 से लेकर के ₹1500 के बीच की प्राइस रेंज में अलग-अलग वैरायटी में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Old bangles craft ideas : घर में पड़ी पुरानी चूड़ियाँ अब आपके लिविंग रूम की बढ़ा देंगी खूबसूरती

Image credit : nykaa

Bracelet Mangal Sutra Bracelet Mangalsutra Bracelet
Correspondent

मैं, प्रियंका , पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं और इस क्षेत्र में मुझे लंबा अनुभव हो चुका है। मुझे फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों के कई एक्‍सपर्ट्स भी मेरे साथ जुड़े हैं, जिनके आधार पर मैं आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं आपको इन विषयों से जुड़ी तरो ताजा खबरें और यूटिलिटी टिप्‍स khabarilal.in में बताउंगी। मेरी बताई टिप्‍स आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
error: RNVLive Content is protected !!