Oxidised Bangles Set : पाना है एलिगेंट लुक स्टाइल करें ये ऑक्सिडाइज्ड बेंगल
ऑक्सिडाइज्ड बंगले आपको देंगे शानदार और एलिगेंट लुक
Oxidised Bangles Set : बैंगल्स तो आपने बहुत सारे आज तक ट्राई किए होंगे लेकिन आज हम आपको ऑक्सिडाइज्ड बांकल सेट की कुछ खास और लेटेस्ट डिजाइन दिखाएंगे जिन्हें आप फैशन सेटर के रूप में पहन करके लोग बीच में जा सकती हैं। अभी तक इस बेंगल डिजाइन सभी महिलाओं तक नही पहुँचा है, लेकिन जिन्होंने अपने हाथों में डाला है उनसे पूछिए लोग उनकी तरफ देखते रह गए हैं उनकी तारीफों के पुल बांधते – बांधते थके भी नही है। आज हम आपको ऑक्सिडाइज्ड बंगाल की तीन खास डिजाइन दिखाएंगे जिसमें सिल्वर टोन ऑक्सिडाइज बेंगल, सिल्वर टोन ऑक्सिडाइज्ड हैंडीक्राफ्ट बेंगल और बटरफ्लाई डिजाइन सिल्वर टोन बेंगल शामिल है।
यह भी पढ़ें : Bead anklets : बीड्स एंकलेट का बढ़ रहा है ट्रेंड स्टायल करें ये लैटेस्ट पायल
Set of 2 Silver toned Oxidised bangles
चांदी का स्वरूप लिए हुए यह ऑक्सिडाइज्ड बंगले आपके ज्वेलरी कलेक्शन का सबसे शानदार और नायाब कलेक्शन हो सकता है। ऑक्सिडाइज्ड फिनिश के साथ में यह बहुत ही परिष्कृत रूप आपको देते हैं। अगर इन चूड़ियों की विकास की बात करें तो 2.6 इंच और 2.8 इंच के यह चूड़ी हर हाथ में फिट हो जाएंगे। अगर प्राइस रेंज की बात करें तो इन चूड़ियों को आप ₹1000 से लेकर के ₹3000 के बीच में अलग-अलग तरह की कलेक्शन ले सकती हैं।
यह भी पढ़ें : American Diamond Earrings : अमेरिकन डायमंड इयररिंग्स करें स्टाइल
Set of 2 Silver toned Oxidised handcrafted bangles
कारीगरों के द्वारा हाथों से बनाई गई यह ऑक्सिडाइज्ड बेंगल बहुत ही शानदार लोक आपको तब भी थी जब आप इसे वेस्टर्न आउटफिट के साथ में और सटीक रंग की कपड़ों के साथ में कैरी करती हैं। आप वेडिंग सीजन में इसे पहन करके अपने आप को फैशन आइकन भी साबित कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Rajwadi Gold Mangalsutra : रजवाड़ी गोल्ड मंगलसूत्र की यह डिजाइन आपको देगी रॉयल लुक
Set of 2 Butter fly Design Silver-Toned Bangles
बटरफ्लाई डिजाइन की यह सिल्वर टोन ऑक्सिडाइज्ड बंगले बहुत ही शानदार और एलिगेंट लुक लड़कियों को तब देती है जब इसे हुए जींस टॉप या फिर वेस्टर्न आउटफिट के साथ में कैरी करती हैं। सदाबहार डिजाइन के रूप में जाने जाने वाली यह चूड़ियां आप इन्हें किसी भी कार्यक्रम में पहने हर जगह आपको यह खूबसूरत बना कर रख देगी।
यह भी पढ़ें : fashion jewellery designs : ट्रेडिशनल और एथेनिक फैशन ज्वैलरी करें स्टाइल
Image credit : silvermerc