लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का महिला मोर्चा ने किया पुतला दहन,लगाए मुर्दाबाद के नारे,प्रदेश सरकार के विरोध में MP में का बा गाने पर किए गए शब्द गाने के विरोध में किया गया पुतला दहन,सांसद रीति पाठक ने साधा निशाना विपक्ष की टूल किट की तरह किया जा रहा उपयोग,महिला होकर ऐसे शब्दों का उपयोग कर रही है जरूरत पड़ने पर हम सब महिलाए आपने भाई एवम प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ खड़े होकर विरोध कर जवाब देगे ।
यह भी पढ़ें : चंद्रयान -3 ने भरी उड़ान अंतरिक्ष में लहराएगा तिरंगा
क्या है पूरा मामला दरअसल फोक सिंगर नेहा सिंह राठौड़ (Folk singer Neha Singh Rathod) ने यूपी मे काबा कि तर्ज पर एमपी में काबा की जुगलबंदी कर सोशल मीडिया में कल एक विडिओ शेयर किया है और देखते ही देखते फोक सिंगर नेहा सिंह राठौड़ (Folk singer Neha Singh Rathod) का यह वीडियो पूरे मध्यप्रदेश में रातोंरात चर्चा का विषय बन गया और आज भाजपा की महिला विंग ने फोक सिंगर नेहा सिंह राठौड़ (Folk singer Neha Singh Rathod) का पुतला कई जिलों में फूक दिया.
हलाकि लोक गायिका नेहा सिंह राठौर खुद को किसी पार्टी से जुड़ा हुआ मानने से इंकार करती है उनका कहना है की मै सिर्फ विपक्ष का रोल अदा करती हूँ.
यह भी पढ़ें : यूपी में काबा की तर्ज पर नेहा राठौर ने गाया एमपी में काबा सुनिए क्या क्या आरोप है एमपी सरकार पर