कही होगी कड़ी धूप तो कही बरसेंगे झमाझम बादल आज ऐसा रहेगा MP का मौसम - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

कही होगी कड़ी धूप तो कही बरसेंगे झमाझम बादल आज ऐसा रहेगा MP का मौसम

Editor

whatsapp

Weather Update: बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से मानसून में 11 दिन का ब्रेक खत्म हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार 6 से 9 सितंबर तक शहर समेत जिले में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। जबकि गुना, शिवपुरी, अशोकनगर में भारी बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण सुबह से हवा की दिशा बदल गई। पछुआ हवा थमने के बाद पुरवा हवा ने दस्तक दी। इस हवा के साथ बंगाल की खाड़ी से नमी भी आई। दोपहर में उमस और गर्मी के कारण सीबी बादल बने। कुछ जगहों पर भारी तो कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई।

यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2023: जानिए शारदीय नवरात्र कब से होगा शुरू क्या घटस्थपाना की तारिख और शुभ मुहूर्त

कहां-कहां होगी बारिश

रीवा जबलपुर सागर शहडोल संभाग की अधिकांश स्थानों में एवं भोपाल, नर्मदापुरम ,इंदौर संभाग के जिलों में तथा गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर ,देवास ,अगर जिलों में अनेक स्थानों पर साथ ही चंबल संभाग के जिलों में तथा नीमच मंदसौर दतिया ग्वालियर के जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर वर्ष एवं गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है

यह भी पढ़ें : Honda की जबरजस्त SUV Elevate लॉन्च देखिए दमदार फीचर्स कीमत ₹10.99 लाख से शुरू

बारिश का ऑरेंज अलर्ट

वही टीकमगढ़, निमाड़ी, उज्जैन, आगर जिलों में अति भारी वर्षा की संभावना मौसम विभाग के द्वारा व्यक्त की गई है

यह भी पढ़ें : इतनी कम कीमत में Realme C51 में मिलेंगे iPhone जैसे ये फीचर्स जानिए कब से होगी सेल सुरु

बारिश का यलो अलर्ट

सीहोर, राजगढ़, हरदा, खंडवा ,बुरहानपुर, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास ,शाजापुर, गुना ,अशोकनगर, दतिया, सतना ,अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना ,दमोह ,सागर, छतरपुर जिलों में माध्यम से भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग के द्वारा व्यक्त की गई है।

यह भी पढ़ें : Fukrey 3 Trailer: शानदार एंटरटेनमेंट के साथ देश के सिनेमा घरों में 28 सितंबर को होगी Fukrey 3 रिलीज देखिए Fukrey 3 का जबरजस्त Trailer

ये सिस्टम कराएगा MP  में हल्की से मध्यम बारिश

बंगाल की खाड़ी में क्षोभमंडल तक एक चक्रवाती परिसंचरण होता था, लेकिन यह कम दबाव के क्षेत्र में बदल गया है। यह उत्तर से दक्षिण की ओर बना हुआ है। वह आगे बढ़ना शुरू कर रहा है. यह 48 घंटे में मध्य प्रदेश पहुंच सकता है.

मानसून ट्रफ लाइन का पूर्वी भाग बंगाल की खाड़ी तक पहुँच गया है। जैसे-जैसे सिस्टम आगे बढ़ेगा पश्चिमी भाग भी सामान्य स्थिति में आ जाएगा।

पंजाब में एक चक्रवाती घेरा बना हुआ है. जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है.

यह भी पढ़ें : Urfi Javed के New Look पर PeTA India ने जताया कड़ा ऐतराज तो उर्फी ने दिला दी हथिनी ‘लक्ष्मी’ की याद

Featured News IMD Weather Alert MP Weather Forecast आज का मौसम
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!