Raveena Tandon :Tweet ने बढाई रवीना टंडन की मुश्किले,आनन् फानन में करना पड़ा डीलीट
बॉलीवुड की 90 दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस रवीना टंडन मुख्य रूप से हिंदी तमिल तेलुगू सिनेमा में काम करने वाली रवीना को मस्त मस्त गर्ल के नाम से भी देश भर के फैन्स उन्हें जानते हैं.रवीना टंडन ने हाल ही में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के दौरान एक एक वीडियो और कुछ फोटो ट्वीट किया था,वीडियो देख सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ने नाराजगी जाहिर की हैं और जाँच के आदेश दिए हैं
Raveena Tandon : रवीना का वन्यजीव प्रेम भी उनके सर चढ़ कर बोलता हैं यही कारण हैं की रवीना देश के सभी टाइगर रिज़र्व में टाइगरइ सफारी करती हुई अक्सर सुर्ख़ियों में आती है. मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी करने पहुंची एक्ट्रेस रवीना टंडन मुसीबत में फंस गईं है। उन्होंने टाइगर सफारी की जानकारी त्वीट्स कर भी दी थी लेकिन उनका एक ट्वीट अब उनकी मुसीबत बन गया हैं त्वीट्स में उन्होंने एक टाइगर की वीडियो पोस्ट की हैं जिसमे र Raveena Tandon जंगल से निकल कर जिप्सी ट्रैक पार कर रहे टाइगर का क्लोसाप लेने की कोशिस कर रही हैं,वीडियो में साफ़ देखा जा सकता हैं जिप्सी चालक ने टाइगर के मार्ग में ही जिप्सी खड़ी कर दी वही Raveena Tandon और जिप्सी में मौजूद अन्य लोगो ने टाइगर की क्लोज अप फोटो लेने के लिए लगातार क्लिक करने लगे जिप्सी और बड़े बड़े कैमरे को पास देख टाइगर असहज हो गया और टाइगर ने अपना गुस्सा भी प्रकट किया. Raveena Tandon ने बाकायदा यह वीडियो और खुद के द्वारा ली गई टाइगर की तस्वीरों को अपने आफिसियल ट्वीटर हंडल से ट्वीट किया हैं.
ट्वीट के माध्यम से मामले की जानकारी लगते ही सतपुड़ा टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने मामले को संज्ञान में ले लिया हैं और मामले की जानकारी ले लिए रवीना टंडन को जंगल में सफारी करवाने वाले गाइड और अन्य कर्मचारियों को तलब किया गया हैं और जाँच के आदेश दिए गए हैं.
हालाँकि अपने ट्वीटर हंडल से Raveena Tandon ने उस पोस्ट को हटा दिया हैं जिसमे उनके वीडियो और टाइगर के फोटो अपलोड किए गए थे.
देखिए वीडियो जिसे देखने के बाद प्रशासन आया हरकत में