MP News : राज्य शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित शहडोल जिले कन्या महा विद्यालय शहडोल में राज्य स्तरीय महिला बाॅस्केट बाॅल प्रतियोगिता का सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में 8 संभागों की टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा हुई। जिसमें फाइनल मैच में जबलपुर ने ग्वालियर संभाग को 52-38 से पराजित कर राज्य स्तरीय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता की विजेता रही । समापन अवसर पर विजेता टीमों के खिलाडियों को पुरूस्कार वितरण किया साथ ही इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक स्कोर करने वाली जबलपुर संभाग की शिवानी वर्मन,उज्जैन की हर्षिता, ग्वालियर की मुस्कान को जयसिंहनगर विधायक जयसिंह मरावी ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
ADG DC SAGAR ने किया था शुभारंभ :
राज्य शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित शहडोल जिले के कन्या महा विद्यालय शहडोल में राज्य स्तरीय महिला बास्केट बाॅल प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर के हाथों हुआ,शुभारंभ के दौरान मौजूद खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने कहा था कि खिलाडियों को कभी भी निराश नही होना चाहिए। हार और जीत खेल के दो पहिये है। खेल के प्रति दृढ़ विश्वास और मेहनत करना बहुत जरूरी है और यहीं सफलता की कुंजी है। उन्होंने कहा कि खेल के लिए शरीर का स्वस्थ्य होना और नियमित व्यायाम भी जरूरी है। उन्होंने बास्केट बाल खिलाड़ियों से कहा कि अपने कैरियर को चुनने के बाद उसके प्रति लगन व मेहनत को बरकारार रखे और साथ ही पढ़ाई में प्रश्नों के उत्तर को ध्यान से स्मरण करें, छात्रों को लक्ष्य प्राप्ति हेतु एकाग्रता रखना अत्यंत आवश्यक है।
बता दें प्रदेश के भोपाल संभाग, छिंदवाडा, रीवा, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन एवं शहडोल संभाग के खिलाड़ियों के मध्य यह दो दिवसीस महिला बास्केट बाल प्रतियोगिता शहडोल संभागीय मुख्यालय में आयोजित की गई थी।प्रतियोगिता में प्रथम मैच भोपाल एवं जबलपुर के मध्य प्रारंभ हुआ था।