25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

MP News : स्पेशल ट्रेन के गुजरने से पहले लगा दिए डेटोनेटर्स मचा हडकंप 

महाराष्ट्र, यूपी,आंध्रप्रदेश,राजस्थान,गुजरात के बाद मध्यप्रदेश मे भी ट्रेन को डी रेल करने की एक नाकामियाब कोशिश की गई है जिसकी खबर मिलते ही देश की सवोँच्च जांच एजेंसियां हरकत मे आ गई।दरअसल मामला 18 सिंतबर का बताया जा रहा है ...

Photo of author

खबरीलाल Desk

MP News : स्पेशल ट्रेन के गुजरने से पहले लगा दिए डेटोनेटर्स मचा हडकंप 

महाराष्ट्र, यूपी,आंध्रप्रदेश,राजस्थान,गुजरात के बाद मध्यप्रदेश मे भी ट्रेन को डी रेल करने की एक नाकामियाब कोशिश की गई है जिसकी खबर मिलते ही देश की सवोँच्च जांच एजेंसियां हरकत मे आ गई।दरअसल मामला 18 सिंतबर का बताया जा रहा है सेंट्रल रेल्वे के भुसावल मंडल के अंर्तगत आने वाले सागफाटा रेल्वे स्टेशन से कुछ दूरी पर रेल्वे ट्रेक पर कुछ अज्ञात लोगो ने खंबा नंबर 537/5 और 537/3 के बीच डेटोनेटर्स लगा दिए थे जैसे ही ट्रेन डेटोनेटर्स पर से गुजरी धमाकों की आवाज ने ट्रेन के चालक को सचेत कर दिया और चालक द्वारा ट्रेन सागफाटा से कुछ दूरी पर रोक कर सागफाटा स्टेशन मास्टर को मेमो दिया गया।लगभग 5 मिनिट रुकने के बाद ट्रेन भुसावल की ओर रवाना हो गई।भुसावल पहुचकर भी घटना की शिकायत स्टेशन मास्टर को की गई।

18 सितंबर दोपहर 1:48 बजे जम्मू कश्मीर से कर्णाटक जा रही आमीँ की स्पेशल ट्रेन को सागफाटा रेल्वे स्टेशन के पास रेल्वे ट्रेक पर 10 डेटोनेटर लगाकर डी रेल करने की नाकामियाब कोशिश की गई।ट्रेन के गुजरने के दौरान अज्ञात आरोपियों द्वारा ट्रैक पर रखे गए डेटोनेटर फटने की लोको पायलट द्वारा शिकायत करने के बाद मामले ने काफी तुल पकड लिया आमीँ स्पेशल ट्रेन के नीचे डेटोनेटरो के धमाको की गूँज ने जांच ऐजेंसियों के कान खडे कर दिए।

शनिवार दोपहर पुलिस विभाग की स्पेशल शाखा डी एस पी,नेपानगर एस डी ओ पी थाना प्रभारी सहित रेल्वे के अधिकारियों ने घटना स्थल का मुआयना भी किया।वही शनिवार देर शाम देश की सवोँच्च जांच ऐजेंसी ANI,ATS सहित कई खुफिया एजेसियों के अधिकारी खंडवा पहुचे और जांच के दायरे को और बढाया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर शाम तक कुछ संदिग्धों को पुछताछ के लिए लाया गया था।मामला गंभीर होने के साथ साथ सेना से जुडा होने के चलते अधिकारियों द्वारा गोपनीयता बरती जा रही है और पूरे मामले मे कोई भी अधिकारी जानकारी देन से बचते आ रहे है।  

Leave a Comment

error: NWSERVICES Content is protected !!