RatanTata सदैव सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बहुत ही पुरानी फोटो शेयर करके पुरानी यादों को ताजा करते थे। रतन टाटा ने सोशल मीडिया में एक फोटो शेयर की थी जिसमें उन्होंने अपने छोटे भाई जिम टाटा के साथ में अपनी फोटो शेयर की थी जिसमें वह काफी कामों में एक दूसरे के साथ में नजर आ रहे हैं और यह फोटो ब्लैक एंड व्हाइट जमाने की फोटो थी।
बहुत कम लोग ही जानते हैं कि दोनों भाइयों के बीच में बहुत ही गहरा रिश्ता था और रतन टाटा ने हाल ही में अपने छोटे भाई के साथ में जो तस्वीर शेयर की थी वह तस्वीर 1945 की बताई जा रही है। जिम टाटा के बारे में कहा जाता है कि वह अभी भी 2BHK फ्लैट में रहते हैं साथ उनके पास अभी भी उनका खुद का मोबाइल फोन नहीं है।
ऐसा नहीं है कि जिम टाटा का बिजनेस में शेयरिंग नहीं है वह टाटा स्टील टाटा मोटर्स है टीसीएल जैसी टाटा की बड़ी दिग्गज कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी बताई जाती है। लेकिन जिमी टाटा किसी भी मीडिया प्रोग्राम या फिर अन्य ऐसे कर्म में जहां मीडिया लाइमलाइट हो वहां भी उपस्थित नहीं रहते हैं।