Shorts Videos WebStories search

टोल टैक्स हुआ मात्र ₹15 नितिन गड़करी ने किया ये बड़ा ऐलान

Sub Editor

टोल टैक्स हुआ मात्र ₹15 नितिन गड़करी ने किया ये बड़ा ऐलानटोल टैक्स हुआ मात्र ₹15 नितिन गड़करी ने किया ये बड़ा ऐलान
whatsapp

New Toll Tax Rules : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा एक बड़ा फैसला देशवासियों के लिए लिया गया है। यह फैसला FASTag को लेकर के लिया गया। अक्सर टोल नको में आए दिन होने वाले विवादों को आप भली भांति जानते ही होंगे। टोल टैक्स को लेकर के हुए विवाद में रोज कहीं ना कहीं जान जरूर चली जाती है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा यह जो घोषणा की गई है इससे आने वाले समय में ऐसी घटनाओं में जरूर कमी आएगी।

दरअसल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि अब साल भर के लिए ₹3000 का टोल टैक्स काफी होगा। और इस फीस में 200 यात्राएं की जा सकेगीं।

क्या किया गया है पोस्ट

एक ऐतिहासिक पहल के तहत, 15 अगस्त 2025 से ₹3,000 की कीमत वाला FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा है। यह पास सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा।

यह पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है और यह देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध यात्रा को संभव बनाएगा।

वार्षिक पास के सक्रियण/नवीनीकरण के लिए जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप और NHAI / MoRTH की वेबसाइट्स पर एक अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे प्रक्रिया सरल और सुगम होगी।

यह नीति 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाज़ाओं को लेकर लंबे समय से चली आ रहें कन्सर्न्स को अधोरेखित करेगी और एक ही सुलभलेनदेन के माध्यम से टोल भुगतान को सहज बनाएगी।

प्रतीक्षा समय घटाकर, भीड़ कम कर और टोल प्लाज़ाओं पर विवाद को समाप्त कर, वार्षिक पास नीति लाखों निजी वाहन चालकों के लिए तेज़, सुगम और बेहतर यात्रा अनुभव के लिए प्रतिबद्ध है।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

toll tax Toll Tax News
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!