चित्रकूट गौरव दिवस : 30 मार्च 2023 श्री चैत्र नवरात्रि उत्सव की समाप्ति पर एवं रामनवमी के दिन चित्रकूट गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा।इस दिन समग्र चित्रकूट के नगरवासी एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा मिलकर धर्मनगरी चित्रकूट में 11 लाख दीपक प्रज्ज्वलित करेंगे जिसमें 5 लाख उत्तर प्रदेश के परिक्षेत्र में और 6 लाख मध्य प्रदेश के परिक्षेत्र जलाए जायेंगें।
यह भी पढ़ें : टीआई साहब हुए लापता ढूढ़ने में जुटी दो जिलों की पुलिस
जिसमे श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के कार्यकर्ता 1.51 लाख दीपकों से भरतघाट, जानकीघाट, रघुवीर मन्दिर, तुलसी मार्ग, जानकीकुण्ड का सतना मार्ग जगमग करेंगे। सदगुरु सेवा संघ के ट्रस्टी एवम् डायरेक्टर डा बी के जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि चित्रकूट गौरव दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सभी चित्रकूट क्षेत्रवासी बीते साल भी मनाया था और इस साल भी मानने की तैयारी में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें :सिरफिरे आरोपी ने मृतक के किए दर्जनों टुकड़े सिर को काट कर फेका सड़क पर
इसमें दोनो प्रदेश के जिला प्रशासन के साथ साथ सभी सामाजिक संस्थाएं,मठ मंदिर सभी नगरवासी बढ़चढ़कर सहभागिता ले रहे हैं।उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा 1.51 दीपक जलाने के लिए ट्रस्ट प्रबंधन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है एस डी एम पी एस त्रिपाठी एवं ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं की विभिन्न टीमों के साथ मिलकर बैठक कर समूचे कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार कर ली गयी है। और मेरी सभी चित्रकूट नगर वासियों और क्षेत्र वासियों से अपील है कि चित्रकूट गौरव दिवस पर आप सभी लोग ज्यादा से ज्यादा सहभागिता करे।
बैठक में ट्रस्टी इलेश जैन,आर बी सिंह चौहान,राजेंद्र प्रसाद मिश्रा,देवेंद्र सचान,सुबिश,सुनील गुप्ता एवम ऋषि बोरा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :25000 हजार की रिश्वत लेते बीएमओ गिरफ्तार
Artical By : वीरेन्द्र शुक्ला