Shorts Videos WebStories search

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अचानक घिर गए सपेरों से जानिए क्यों ?

Editor

whatsapp

वैसे तो अपने बचपन में अपने घर के गली मोहल्ले में देखा होगा की भारीभरकम मूछें और बड़ी बड़ी बीन के साथ पिटारों में सांप रखे सपेरे आते थे और तरह तरह के विषैले सापों को दिखाकर अपना जीवन व्यापन करते थे और उस दौर में बच्चों के साथ साथ बड़ों का भी मनोंरजन करते थे.लेकिन बदलते दौर में वन विभाग सपेरों के इस काम को गैरकानूनी मानने लगा और देखते ही इसने सर्प छुड़ाकर जंगल में छोड़े जाने लगे.लेकिन बड़वानी में  रहने वाले सपेरे अचानक एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) इनकी बस्ती में खुद मिलने चले गए.

क्या था पूरा मामला

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को रोड शो के दौरान बड़वानी में सपेरों के बस्ती में जा पहुँचे और यहाँ के निवासियों से आत्मीयता के साथ उनका हाल चाल जाना।  इस बस्ती में रहने वाले सपेरा समाज के लोगों ने उन्हें आवास पट्टे के संबंध में अपनी समस्याएं बतायीं।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मौके पर उपस्थित संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा और कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग से 15 दिवस के भीतर इनकी पट्टा संबंधी समस्या हल करने के निर्देश दिए।  मुख्यमंत्री श्री चौहान के अचानक इस तरह बस्ती में आकर मिलने से सपेरा समाज बेहद खुश नजर आया।  कैलाश और भैरू दोनों सपेरों के घर इस तरह अचानक पहुँचने से दोनों ही परिवार आनंदित हो उठे ।

किशोर सपेरा ने बताया की अचानक अपने डेरे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पाकर हम लोग खुस होगे,सीएम साब ने कलेक्टर साब को बोला है कि 15 दिन के अंदर इनका पट्टा बनवा दो.

ट्वीटर पर वीडियो साझा करते हुए सीएम शिवराज ने लिखा है

सुशासन के संकल्प की सिद्धि तथा जनकल्याण ही हमारा लक्ष्य है।आज बड़वानी में माझी और सपेरा समाज के भाई-बहनों के बीच पहुँचकर चर्चा की समाज के प्रतिनिधियों ने पट्टा देने की माँग की थी, मैंने 15 दिनों के अंदर पट्टे उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए हैं।

Khabarilal

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1680619813931188230?t=ELfwpoJILCvRZorBy-W2uw&s=19

Featured News मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!