Highlights
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने नागदा को जिला बनाने की घोषणा की
- उन्हेल को बनाया तहसील
- जो तहसील मिलना चाहती है वही मिलेगा
- राजी खुशी से जिला बनेगा नागदा
सीएम शिवराज का एक और बड़ा ऐलान, एमपी में एक और जिला बनाने का ऐलान, अब एमपी में होंगे कुल 53 जिले
मध्य प्रदेश में विधानसभा 2023 चुनावी साल में जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक के बाद एक घोषणाएं कर रहे हैं. इसी क्रम में आज गुरुवार को उन्होंने उज्जैन के नागदा को नया जिला बनाने की घोषणा की है.
इस प्रकार मध्य प्रदेश के अंतर्गत कुल 52 जिले आते हैं, अब नकदी बढ़ने से मध्य प्रदेश में 53 जिले हो जायेंगे।
आपको बता दें कि चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर्मचारियों समेत पूरे प्रदेश की जनता के लिए कई सौगातों और योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को उन्होंने उज्जैन जिले के अंतर्गत आने वाले शहर नागदा को नया जिला बनाने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद ही जिले बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जल्द ही यह जिला अस्तित्व में आ जायेगा.