Shorts Videos WebStories search

एमपी के ईस जिले में पंजाब के राज्य मंत्री नवदीप सिंह के वाहन पर हमला

Editor

whatsapp

आम आदमी पार्टी के पंजाब के राज्यमंत्री पर खंडवा में के हमला हुआ है। कुछ युवकों ने कार में तोड़फोड़ कर बैग और कुछ कागजात चुरा कर ले गए।  हमलावर चार दिन से रैकी कर रहे थे। राज्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश में भाजपा सरकार ने ये हमला कराया है। भाजपा की स्थिति देश और प्रदेश में खराब है। इस वजह से यह हमला किया गया है। जबकि आम आदमी पार्टी के नेता जब बाहर से कोई पंजाब आता है तो हम उसकी सेवा भगत करते हैं।

यह भी पढ़ें :   3 युवकों पर प्राणघातक हमला कर आरोपियों ने दिया लूट को अंजाम

विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की कार्य योजना बनाने के लिए पार्टी ने पंजाब से शुगर फेडर चेयरमैन अधिवक्ता नवदीप सिंह जिद्दा को खंडवा भेजा है। वे एक सप्ताह से खंडवा में सिनेमा चौक पर एक होटल में रुके हुए है। उनका कहना है कि वह आम आदमी पार्टी की तरफ से यहां आगामी चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग  लेने के लिए आए है। एक वीक से हम यंहा रुके हुए हैं। ये जो घटना हुई है इससे साफ जाहिर होता है कि शिवराज चौहान जी है उनकी जो लीडरशिप है वो घबराई हुई है। वो इस प्रकार की हरकतों पर आ चुके हैं कि इससे शर्म से सर झुकता है। हमारे उपर अटैक करवाना। ये चार लड़के है जो डेली हमारी रेकी कर रहे थे। गनमैन से उलझ रहे है। मेरी गाड़ी पर हमला किया। कांच फोड़ दिए बैग भी निकाल कर ले गए। हम थाने पहुंचे हैं पुलिस में रिपोर्ट लिखा रहे हैं।

Khabarilal

यह भी पढ़ें :   शिवराज सिंह की लाड़ली बहन को आरक्षक ने कहा मारेंगे जूता छीनाछपटी का सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल

Featured News खंडवा
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!