मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आंगनवाड़ी सम्मेलन में आशा-उषा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बहनों के लिए उपहार का पिटारा खोला. सीएम ने आशा सुपरवाइजरों के वेतन में बढ़ोतरी की घोषणा की. इसके साथ ही रिटायरमेंट की उम्र भी 60 से बढ़ाकर 62 साल कर दी गई है. यानी अब आशा-उषा कार्यकर्ता 62 साल में रिटायर होंगी. इसके साथ ही रिटायरमेंट के बाद 1 लाख का अतिरिक्त लाभ भी दिया जाएगा. इसके अलावा वेतनमान में भी प्रति वर्ष 1 हजार की बढ़ोतरी होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडली बहना योजना में आशा-उषा कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया जायेगा। आशा उषा कार्यकर्ताओं को बिना गंभीर मामले के सेवा से बर्खास्त नहीं किया जाएगा।
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1685254715008020480?t=YdvfcYGfRJOyrNIdjZQZ2w&s=19
कोविड काल में किया अभूतपूर्व काम : सीएम
आशा, उषा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुपोषण हो या स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी कोई समस्या या सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन, उनका प्रचार-प्रसार, इसमें सभी आशा और उषा कार्यकर्ता शामिल हैं, इन्होने कोविड अवधि के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा की है.
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1685252803693068288?t=ayV8WtR_pzCsZxBVyr4-jw&s=19
मानदेय बढ़ा कर 2000 से किया गया 6000
सीएम शिवराज ने कहा कि 2000 की सम्मान राशि कम है, अब बहनों को 6000 रुपए की मानदेय राशि दी जाएगी. सीएम ने कहा कि अब हमारी मांगों को लेकर आंदोलन करने की जरूरत नहीं है. हर साल महंगाई के अनुपात में रकम बढ़ती जाएगी. अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने आंगनबाडी कार्यकर्ताओं से कहा कि आप बच्चों की उम्मीद हैं, आप मरीजों की उम्मीद हैं. तुम्हे मुझसे निराशा नही होगी। बस अपने काम पर ध्यान दो, बाकी मुझ पर छोड़ दो
मिलेगा आकस्मिक अवकाश का लाभ
मुख्यमंत्री ने कहा कि कई आशा उषा बहनों को अब तक मुख्यमंत्री लाडली बाह योजना में शामिल नहीं किया गया है. मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना में हर आशा और उषा बहन को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। वहीं आकस्मिक अवकाश पर सीएम शिवराज ने कहा कि हमारा काम है कि जब हमें जरूरत हो, लेकिन फिर भी मानवता के नाते हमें ऐसी व्यवस्था बनानी चाहिए कि आकस्मिक अवकाश भी उनके लिए सुनिश्चित हो.
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1685253452392456192?t=IfmAFAZ4EkfaG26VqtoFHg&s=19
अब निश्चित समय पर होगा भुगतान
सीएम ने कहा, मैं आपके काम का स्तर जानता हूं. अब हमारा लगभग सारा समय लोगों के स्वास्थ्य की चिंता में ही बीतता है, इसलिए 2,000 रुपये का मानदेय बहुत कम है। मैं इसे बढ़ाकर 6 हजार करने का निर्देश देता हूं. सीएम ने कहा कि आशा डायरी के आधार पर सहयोगिनियों का सत्यापन कर आशा के वेतन का भुगतान और सत्यापन ब्लॉक स्तर पर तुरंत कराया जाए. इसके लिए कुछ समय सीमा तय की जानी चाहिए.