Shorts Videos WebStories search

अब 450 में मिलेगा सिलेंडर रक्षाबंधन में सीएम शिवराज ने लाडली बहनों के लिए खोला खजाना पढ़िए और क्या हुई घोषणा

Content Writer

whatsapp

Gas Cylinder In RS. 450: राखी पर शिवराज सिंह चौहान ने अपनी बहनों को बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री ने राज्य की बहनों को 450 रुपये प्रति माह में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है. साथ ही राखी सेलिब्रेशन के लिए उनके अकाउंट में 250 रुपये भी ट्रांसफर किए गए हैं.

यह भी पढ़ें : मृत महिला को पुनः जिन्दा करने की जिद पर गाँव के तथाकथित पंडा को गाँववालों ने मार-मार कर किया अधमरा

राखी से पहले भाई शिवराज सिंह चौहान ने बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। भोपाल के जंबूरी मैदान में लाडली बहना  सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने बड़ी घोषणाएं की हैं. शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की सभी बहनों को 450 रुपये प्रति माह में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है. इसके साथ ही उन्होंने राखी के लिए सभी प्यारी बहनों के खाते में 250 रुपये भेजने का वादा किया है.

यह भी पढ़ें : दबंगों ने ASI का कर लिया अपहरण फसे पुलिस की नाकेबंदी में स्कॉर्पियो छोड़ हुए फरार

450 रुपए में मिलेगा सिलेंडर

दरअसल, भोपाल में लाडली बाह सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में गैस सिलेंडर को लेकर बहनों ने शिकायत की है. मैं बहनों को कम कीमत पर सिलेंडर दिलाने में लगातार मदद करने की कोशिश कर रहा हूं।’ मैंने सावन के महीने में सभी बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का प्रयास किया है। आगे भी लोगों को सस्ता गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : CM शिवराज के ऐलान के 24 घंटे के अंदर पांढुर्णा को जिला बनाने नोटिफिकेशन जारी ऐसा होगा MP का पहला मराठी जिला

250 रुपए किए खातों में ट्रांसफर

इसके साथ ही तीन दिन बाद राखी का त्योहार है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की बहनों के लिए घोषणा की है कि राखी मनाने के लिए उनके खाते में 250 रुपये ट्रांसफर किये जायेंगे. शिवराज सिंह चौहान ने एक क्लिक से सभी प्रिय बहनों के खाते में 250 रुपये ट्रांसफर किये हैं.

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1695728872107696295?t=LRpR3QGQ19koTh_gmItnsA&s=19

यह भी पढ़ें : विजयराघवगढ़ का जनादेश आया सामने जानिए संजय पाठक चुनाव लड़ेगे की नहीं और जिन्होंने वोट नही दिया उन्हें क्या कहा संजय पाठक ने

बिजली का बिल किया जाएगा ₹100

चुनावी साल में बिजली की समस्या पर वार करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि मेरी बहनों आज मैं फैसला करता हूं कि बढ़े हुए बिजली के बिल की वसूली नहीं होगी साथ ही गरीब बहनों का बिल हर महीने ₹100 आएगा इसका इंतेजाम किया जाएगा।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1695727136257007690?t=NKeW6CkaDU4lyUEzNMei6w&s=19

अक्टूबर माह में मिलेगें 1250 रुपए

इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि अक्टूबर माह से प्यारी बहनों के खाते में 1000 रुपए की जगह 1250 रुपए आएंगे. उन्होंने कहा है कि पैसों का इंतजाम होते ही वह रकम बढ़ा देंगे. शिवराज सिंह चौहान का यह दांव चुनाव से पहले मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने संकेत दिया है कि अब गैस सिलेंडर सस्ता होगा.

यह भी पढ़ें : विजयराघवगढ़ का जनादेश आया सामने जानिए संजय पाठक चुनाव लड़ेगे की नहीं और जिन्होंने वोट नही दिया उन्हें क्या कहा संजय पाठक ने

महिलाओं की पुलिस में भर्ती का प्रतिशत

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि अभी तक केवल पुलिस में 30 प्रतिशत भर्तियां बेटियों की होती थी। अब यह भर्ती बढ़ाकर 35 प्रतिशत कर दी जाएगी। उनहोंने आगे कहा कि मैं एक फैसला और कर रहा हूं कि बाकी सभी नौकरियों में भी 35 प्रतिशत भर्ती बेटियों की होगी हम यह भी फैसला कर रहे हैं कि सरकारी पदों पर भी कई पद ऐसे होते हैं जिनमें सरकार नियुक्तियां करती है, उन पदों पर ज्यादातर नियुक्ति पुरुषों की होती है।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1695726355386945951?t=yRqu6-CuqHbRXbugW_-g2Q&s=19

यह भी पढ़ें : Good Luck Charms: रोज सुबह उठते ही करें ये 4 काम आएगी आएगी सुख-समृद्धि हो जाएँगे मालामाल

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News Ladli Bahana Yojana मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना योजना
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।