Gas Cylinder In RS. 450: राखी पर शिवराज सिंह चौहान ने अपनी बहनों को बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री ने राज्य की बहनों को 450 रुपये प्रति माह में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है. साथ ही राखी सेलिब्रेशन के लिए उनके अकाउंट में 250 रुपये भी ट्रांसफर किए गए हैं.
यह भी पढ़ें : मृत महिला को पुनः जिन्दा करने की जिद पर गाँव के तथाकथित पंडा को गाँववालों ने मार-मार कर किया अधमरा
राखी से पहले भाई शिवराज सिंह चौहान ने बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। भोपाल के जंबूरी मैदान में लाडली बहना सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने बड़ी घोषणाएं की हैं. शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की सभी बहनों को 450 रुपये प्रति माह में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है. इसके साथ ही उन्होंने राखी के लिए सभी प्यारी बहनों के खाते में 250 रुपये भेजने का वादा किया है.
यह भी पढ़ें : दबंगों ने ASI का कर लिया अपहरण फसे पुलिस की नाकेबंदी में स्कॉर्पियो छोड़ हुए फरार
450 रुपए में मिलेगा सिलेंडर
दरअसल, भोपाल में लाडली बाह सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में गैस सिलेंडर को लेकर बहनों ने शिकायत की है. मैं बहनों को कम कीमत पर सिलेंडर दिलाने में लगातार मदद करने की कोशिश कर रहा हूं।’ मैंने सावन के महीने में सभी बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का प्रयास किया है। आगे भी लोगों को सस्ता गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : CM शिवराज के ऐलान के 24 घंटे के अंदर पांढुर्णा को जिला बनाने नोटिफिकेशन जारी ऐसा होगा MP का पहला मराठी जिला
250 रुपए किए खातों में ट्रांसफर
इसके साथ ही तीन दिन बाद राखी का त्योहार है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की बहनों के लिए घोषणा की है कि राखी मनाने के लिए उनके खाते में 250 रुपये ट्रांसफर किये जायेंगे. शिवराज सिंह चौहान ने एक क्लिक से सभी प्रिय बहनों के खाते में 250 रुपये ट्रांसफर किये हैं.
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1695728872107696295?t=LRpR3QGQ19koTh_gmItnsA&s=19
बिजली का बिल किया जाएगा ₹100
चुनावी साल में बिजली की समस्या पर वार करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि मेरी बहनों आज मैं फैसला करता हूं कि बढ़े हुए बिजली के बिल की वसूली नहीं होगी साथ ही गरीब बहनों का बिल हर महीने ₹100 आएगा इसका इंतेजाम किया जाएगा।
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1695727136257007690?t=NKeW6CkaDU4lyUEzNMei6w&s=19
अक्टूबर माह में मिलेगें 1250 रुपए
इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि अक्टूबर माह से प्यारी बहनों के खाते में 1000 रुपए की जगह 1250 रुपए आएंगे. उन्होंने कहा है कि पैसों का इंतजाम होते ही वह रकम बढ़ा देंगे. शिवराज सिंह चौहान का यह दांव चुनाव से पहले मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने संकेत दिया है कि अब गैस सिलेंडर सस्ता होगा.
महिलाओं की पुलिस में भर्ती का प्रतिशत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि अभी तक केवल पुलिस में 30 प्रतिशत भर्तियां बेटियों की होती थी। अब यह भर्ती बढ़ाकर 35 प्रतिशत कर दी जाएगी। उनहोंने आगे कहा कि मैं एक फैसला और कर रहा हूं कि बाकी सभी नौकरियों में भी 35 प्रतिशत भर्ती बेटियों की होगी हम यह भी फैसला कर रहे हैं कि सरकारी पदों पर भी कई पद ऐसे होते हैं जिनमें सरकार नियुक्तियां करती है, उन पदों पर ज्यादातर नियुक्ति पुरुषों की होती है।
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1695726355386945951?t=yRqu6-CuqHbRXbugW_-g2Q&s=19
यह भी पढ़ें : Good Luck Charms: रोज सुबह उठते ही करें ये 4 काम आएगी आएगी सुख-समृद्धि हो जाएँगे मालामाल