MP Election 2023 BJP Candidate List: भाजपा उम्मीदवारों की दूसरी सूची देख मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने की चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म
MP Election 2023 BJP Candidate List:भोपाल। भाजपा ने दूसरी सूची तो जारी कर दी है दूसरी सूची में पुनः 39 नाम सामने आए हैं जो विधानसभा चुनाव लड़ेंगे लेकिन इस दूसरी सूची में प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने की चर्चाओं के बाजार को गर्म कर दिया है।
भाजपा की कद्दावर नेता केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित कैलाश विजयवर्गीय इस चुनावी समर में कूद चुके हैं।एमपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी हो गई है. बीजेपी के केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते समेत अन्य सांसद विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. विधानसभा चुनाव में कई सांसदों, केंद्रीय मंत्रियों और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को मैदान में उतारा गया.
यह भी पढ़ें : बर्थडे पार्टी बन गई डेथ पार्टी 5 की हुई मौत जानिए पूरा मामला
वही मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी को पार्टी ने इस बार मौका नहीं दिया श्रीकांत चतुर्वेदी को अपना उम्मीदवार बनाया है, अब इसमें रोचक बात यही होगी की क्या मैहर को जिला बनाने का श्रेय नारायण त्रिपाठी खुद लेकर किसी अन्य दल या निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीत पाएंगे या भाजपा अपनी रणनीति में सफल हो पाएगी.
यह भी पढ़ें : जिला शिक्षा अधिकारी का बाबू रिश्वत लेते रंगेहाथ हुआ गिरफ्तार
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 13 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे. इस बैठक में बीजेपी की दूसरी लिस्ट को हरी झंडी दे दी गई.
यह भी पढ़ें : जनाक्रोश यात्रा के दौरान मानपुर में इन 9 दावेदारों की नेताप्रतिपक्ष ने करा दी मंच के सामने परेड कही ये बड़ी बात
पार्टी ने श्योपुर से दुर्गालाल विजय, मुरैना से रघुनाथ कंसाना, दिमनी से नरेन्द्र सिंह तोमर, लहार से अमरीश शर्मा गुड्डू और भितरवार से मोहन सिंह राठौर को टिकट दिया है।