आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कुछ घंटे ही गुजरने के बाद भाजपा की दूसरी सूची की घोषणा होते ही सीधी जिले कि भाजपा में बगावत के सुर तेज होते हुए देखे जा रहे हैं।भाजपा ने सीधी जिले के चार विधानसभा सीटों में से चार बार विधानसभा चुनाव जीत चुके सीधी सीट पर भाजपा के वर्तमान विधायक केदारनाथ शुक्ला की टिकट काटकर सीधी लोकसभा क्षेत्र की सांसद रीती पाठक को अपना प्रत्याशी बनाया है ।
यह भी पढ़ें : सीएम ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान भाजपा नेता को गिरफ्तार कर NSA लगाने दिए सख्त निर्देश
सीधी पेशाब कांड बना कंटक
सीधी में हुए पेशाब कांड ने देशभर में सुर्खिया बटोरी थी और कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को जमकर भुनाया था,चार बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके विन्ध्य के बड़े नेता कहलाने वालें केदारनाथ शुक्ला को पार्टी ने किनारे कर सांसद रिती पाठक को अपना उमीदवार घोषित कर दिया है.
यह भी पढ़ें : नक्सलियों ने लगाया लाल बैनर पेसाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला को लेकर लिखा ये सन्देश
यह भी पढ़ें : MP में कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी नही होने पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने कसा तंज कही ये बड़ी बात
घर के रहे न घाट के
सीधी पेशाब कांड का मामला प्रकाश में आते ही सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने प्रवेश शुक्ला को पहचाने से मना कर दिया था और प्रवेश शुक्ला को अपने विधानसभा क्षेत्र का सिर्फ एक मतदाता बताया था,उनकी इस बयानबाजी पर सीधी कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला ने भी आश्चर्य जताया था की भला विधायक जी पहचानने से कैसे इंकार कर सकते है. लेकिन अब जिसके लिए उन्होंने अपनों को पहचाने से मना कर दिया था उन्होंने भी उनसे किनारा कर लिया.
यह भी पढ़ें : पूर्व विधायक का आरोप आम आदमी पार्टी से जुड़े व्यक्ति को भाजपा ने दिया है टिकट प्रत्यासी तो बदलना ही होगा
दूसरी सूची देख टूटा नेता जी का दिल
जबकि सिहावल विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के पूर्व विधायक रहे विश्वामित्र पाठक को भाजपा ने फिर से मैदान में उतारा है।भाजपा की लिस्ट के आते ही सीधी जिले की भाजपा में तत्काल ही असंतोष और विद्रोह के स्वर देखे जाने लगे हैं। सीधी विधानसभा सीट पर अपनी बारी का इन्तेजार कर रहे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पार्टी के लिए लंबे समय से वर्तमान में अनूपपुर जिले के प्रभारी रहे डॉ राजेश मिश्रा ने पार्टी के समस्त पदों से इस्तीफा दे दिया है जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी शेयर किया है।अब देखना बाकी यह रहेगा की अगले कुछ दिनों में भाजपा में कितने ऐसे वरिष्ठ नेता बागी होते हैं जो पार्टी को छोड़कर जाते हैं क्योंकि अभी जिले की दो और विधानसभाओं जिसमें चुरहट और धौहनी जहां अभी वर्तमान में भाजपा के ही विधायक हैं यहां के प्रत्याशियों की घोषणा होना बाकी है।