25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Vedio Viral : भाजपा प्रत्याशी के समर्थक के बिगड़े बोल : गोंडवाना के प्रत्याशी को जूते मरेंगे गांव में घुसने नही देना है

मंच से अभद्र भाषा का इस्तेमाल , मंच पर दिए भाषण में कहा- विरोधियों को गांव में घुसने नहीं देंगे, गोंडवाना के दलालों को जूते मारो , भाजपा प्रत्याशी मोनिका बट्टी के समर्थक ने मंच से गोंड़वाना के प्रत्याशीयो को ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

मंच से अभद्र भाषा का इस्तेमाल , मंच पर दिए भाषण में कहा- विरोधियों को गांव में घुसने नहीं देंगे, गोंडवाना के दलालों को जूते मारो , भाजपा प्रत्याशी मोनिका बट्टी के समर्थक ने मंच से गोंड़वाना के प्रत्याशीयो को गाँव मे घुसने पर जूते मारने की बात कही  वीडियो वायरल

वायरल वीडियो पर हुई शिकायत

अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी छोड़कर बीजेपी में आई मोनिका बट्टी की सभा मे उनके समर्थक और भा,गो,पा, के राजेन्द्र धुर्वे युवा नेता ने अभद्र शब्दो का भाषा में उपयोग कर दिया, इसका वीडियो सोशल मीडिया में जोरो से वायरल हो रहा है  गोंडवाना पार्टी के कार्यकर्ता सहित थाने में शिकायत किए सवाल उठाए जा रहे हैं।

मोनिका बट्टी के समर्थन में कही ये बात

दरअसल जो वीडियो वायरल हो रहा है वह भारतीय गोंडवाना पार्टी नेता  का बताया जा रहा है जो भाजपा समर्पित मोनिका बट्टी के लिए मंच में भाषण में अपशब्द बोला दिए और भाजपा में शामिल हुए और कहा गोंडवाना के नाम पर जो भी प्रत्याशी खड़ा होगा उसे जूते मारना होगा हमें उसे गांव में नही घुसने देना है , मंच में सयम प्रत्याशी मोनिका बट्टी ओर  भाजपा के तमाम नेता मौजूद थे अब देखना ये है कि गोंड़वाना कार्यकर्ताओ ने थाने में शिकायत की है चुनाव आयोग संज्ञान लेकर क्या कार्यवाही करता है.

error: NWSERVICES Content is protected !!