Shorts Videos WebStories search

MP में इन 5 सीटों पर बदले जा सकते है कांग्रेस के उम्मीदवार दिल्ली आलाकमान की मीटिंग के बाद हो सकती है घोषणा

Editor

whatsapp

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों में टिकट को लेकर के अंतर विरोध जारी है। और इसी विरोध के चलते दोनों खेमे में भगदड़ भी मची हुई है। लेकिन 2023 के चुनाव के माध्यम से सत्ता में काबिज होने की कोशिश में लगी कांग्रेस किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती यही कारण है कि कांग्रेस के आला कमान द्वारा कुछ सीटों पर प्रत्याशियों के बदलने की चर्चा भी तेज हो चुकी है।

5 सीटों पर होगा बदलाव

ऐसी जानकारी निकाल कर सामने आ रही है कि कांग्रेस के नेतृत्व के द्वारा मध्य प्रदेश की आमला,जावरा,शुजालपुर,पिपरिया,सुमावली,पिछोर और शिवपुरी में उम्मीदवार में बदलाव किया जा सकता है।

कहा जा रहा है कि सुमावली सीट से विधायक अजय सिंह कुशवाहा की जगह  कुलदीप सिंह सिकरवार को मौका दिया जा सकता है, क्षेत्र में हो रहे विरोध के चलते उम्मीदवार बदले जाने की संभावना जताई जा रही है वही इस सीट से अजय सिंह कुशवाहा को टिकट देने का फैसला किया जा सकता है।

बैतूल जिले की आमला सीट पर भी प्रत्याशी बदले जाने की पूरी संभावना बनी हुई है,डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद इन्हें टिकट दी जा सकती है,छतरपुर जिले की पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने स्तीफा स्वीकार होने के बाद  विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया है। वहीं निशा की इस घोषणा के बाद संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस आमला सीट से प्रत्याशी बदल सकती है।

Khabarilal

पिछोर विधानसभा सीट से भी संभावना निकलकर सामने आ रही है कि यहां की टिकट भी बदलने की सम्भवना है।यहां से केपी सिंह को मौका दिया जा सकता है। शुजालपुर से रामवीर सिंह सिकरवार की जगह बंटी बना को टिकट देने पर चर्चा चल रही है।

डैमेज कंट्रोल के लिए किए जा रहे प्रयत्न 

28 अक्टूबर को दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान के साथ बैठक होगी. इसके बाद उम्मीदवारों के नाम में बदलाव की घोषणा हो सकती है. आपको बता दें कि एमपी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने राज्य की सभी 230 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इससे पहले भी कांग्रेस ने अपने तीन उम्मीदवार बदले थे. विरोध को देखते हुए आलाकमान इन सीटों पर टिकट बदलने पर विचार कर रहा है. अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस चुनाव से पहले काफी हद तक डैमेज कंट्रोल कर सकती है. साथ ही टिकट कटने से नाराज नेताओं की भी किस्मत चमक सकती है.

Update :12:22 pm Wednesday, 25 October 2023

कांग्रेस ने अपने 4 प्रत्यशियों को बदला…

  • सुमावली से कुलदीप सिकरवार की जगह वापिस विधायक अजब सिंह कुशवाहा को मिला टिकट…
  • पिपरिया से गुरुचरण की जगह वीरेन्द्र बेलवंशी…
  • बड़नगर से राजेन्द्र सिंह सोलंकी की जगह वापिस विधायक मुरली मोरवाल पर जताया भरोसा…
  • जावरा में हिम्मत श्रीमाल की जगह वीरेन्द्र सोलंकी को मिला मौका…

MP में इन 5 सीटों पर बदले जा सकते है कांग्रेस के उम्मीदवार दिल्ली आलाकमान की मीटिंग के बाद हो सकती है घोषणा

यह भी पढ़े : Vedio : दुर्गा विसर्जन चल समारोह में अखाड़े में कर्तव्य करते हुए युवक आग में झुलझा

Featured News
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!