शाहपुर में आम सभा को संबोधित करते नंदकुमार सिंह चौहान की दास्तान कहते – कहते मंच से पर फफक-फफक कर रो पड़ी दुर्गेश्वरी नंदकुमार सिंह चौहान।
देखिए वीडियो
https://youtu.be/UG7UkdSudws
बीजेपी से टिकट नही मिलने नाराज हर्षवर्धन सिंह चौहान ने बीजेपी से बागी होकर लड़ा चुनाव।
स्व सांसद व पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान की पत्नी दुर्गेश्वरी देवी बोली बेटे हर्षवर्धन को जनता की झोली में डाल दिया।नंदू भैया की इमोशनल स्टोरी सुन रो पड़ा शाहपुर।
कहा शादी करने के बाद जब से शाहपुर आई मेरे पति ने परिवार से ज्यादा भारतीय जनता पार्टी को अपना पूरा जीवन सौप दिया।
जीवन के आखरी पल में भी अस्पताल से सीएम को चिट्ठी लिखी, उसके बाद भी पार्टी ने उनके बेटे के साथ अन्याय किया।