प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में कोई योजना बंद नहीं होगी। हमारी सरकार बनने के पश्चात कहा जा रहा था कि पैसा नहीं हैं, योजनायें बंद हो जायेगी। लेकिन हम कहना चाहते हैं कि यहां पर पैसा भी हैं और कोई योजना बंद नहीं होगी। लाड़ली लक्ष्मी योजना, कन्यादान योजना सहित सभी प्रारंभ रहेगी। इस बार हम बहनों के खाते में जल्दी राशि डाल रहे हैं। क्योंकि आगामी माह में शिवरात्रि व होली हैं। इसलिये यह राशि 1 मार्च को ही बहनों के खाते में डाल दी जायेगी।
बता देवें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज बालाघाट प्रवास पर रहे। जहां वे भाजपा कार्यालय पहुंचें। यहां से रोड शो करते हुये मुख्य कार्यक्रम स्थल रेंजर कालेज पहुंचें। जहां पर उन्होने 761 करोड़ के विकास कार्यो का शिलान्यास व लोकपर्ण किया। मुख्यमंत्री ने बालाघाट व मंडला में आयुर्वेदिक कालेज खोलने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की जमकर सराहना करते हुये कहा कि देश में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा हैं। हमारा प्रदेश भी विकास कर रहा हैं। विदेशी ताकते अब हमारे ओर नहीं देख पा रही हैं। सर्जिकल स्ट्राईक की जाती हैं। मुस्लिम बहनों के लिये तीन तलाक के कानून को रदद किया गया। मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती केंद्र सरकार की भी सराहना करते हुये कहा कि कोई भी सरकार अच्छी बुरी नहीं होती हैं। इस अवसर पर सीएम ने बहुदलीय के बजाय एक दल की सरकार बनने की वकालत की।