शहडोल । लोकसभा चुनाव को लेकर शहड़ोल में चुनावी सरगर्मी अभी से देखने को मिल रही है। चुनाव के पहले ही व्हीआईपी मूवमेंट शुरू हो गई है।इसी क्रम में छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय आज एक दिवसीय शहड़ोल दौरे पर रहेंगे ,इस दौरान वे लोकसभा प्रबंधन समितियां की बैठक, कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे। साथ ही लाभार्थी संपर्क व दीवार लेखन अभियान में भाग लेंगे। इसके अलावा विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय आज एक दिवसीय शहड़ोल दौरे पर रहेंगे ,इस दौरान वे लोकसभा प्रबंधन समितियां की बैठक, कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे। साथ ही लाभार्थी संपर्क व दीवार लेखन अभियान में भाग लेंगे। इसके अलावा विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
सिंगरौली, सीधी और शहडोल में कार्यक्रम के बाद शुक्रवार की शाम 4:50 में शहडोल जिले से हेलीकॉप्टर द्वारा छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के शहडोल आगमन को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह ने भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी से मुख्यमंत्री के आगमन पर होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए कहा है।
अजय शहडोल














