25.1bhopal

---Advertisement---

CM Mohan Yadav ने Fathers Day पर पिताजी से मांग लिए जेब खर्च पिताजी ने थमा दिया बड़ा बिल

फादर्स डे पर प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने अपने पिता पूनम चन्द्र यादव से आशीर्वाद लिया दरसल सीएम डॉ मोहन यादव अपने उज्जैन स्थित निवास से जब भी निकलते है तो वे अपने पिता का आशीर्वाद लेकर ही ...

Photo of author

आदित्य

आदित्य

Published on:

CM Mohan Yadav ने Fathers Day पर पिताजी से मांग लिए जेब खर्च पिताजी ने थमा दिया बड़ा बिल

फादर्स डे पर प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने अपने पिता पूनम चन्द्र यादव से आशीर्वाद लिया दरसल सीएम डॉ मोहन यादव अपने उज्जैन स्थित निवास से जब भी निकलते है तो वे अपने पिता का आशीर्वाद लेकर ही निकलते है और खर्च के पैसे लेकर उनका आशीर्वाद लेते है, आज भी सुबह जब सीएम डॉ मोहन यादव अपने निवास से कार्यक्रमो में शिरकत करने हेतु निकले तो सबसे पहले अपने पिता से मुलाकत की और उनका आशीर्वाद लिया इस दौरान उनके पिता ने उन्हें ट्रेक्टर सुधराने पर बिल चुकाने हेतु एक बिल दिया तो सीएम हस्ते हुए बोले कि ये तो में चुका है दूंगा, जिसके बाद सीएम ने जब अपने पिता से  अपने खर्च के रुपए भी मांगे तभी उनके पिता ने उन्हें 500 के नोटों की गड्डियां निकालकर हाथ में दी तो उन्होंने मात्र एक ₹500 का नोट रखा और पिता का आशीर्वाद लिया। इस दौरान सीएम डॉ यादव के साथ उनके साथ बढ़े भाई नारायण यादव और भतीजे अभय यादव भी थे।

 

आदित्य

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।

error: NWSERVICES Content is protected !!