Shorts Videos WebStories search

गौ हत्याकांड : सिवनी में नही थम रहा है आक्रोश कलेक्ट्रेट तक निकाली गई दंडवत यात्रा

खबरीलाल Desk

whatsapp

सिवनी जिले में हुए गौ हत्या के विरोध में लगातार लोगों मे आक्रोश पनपता दिखाई दे रहा है इसी तारतम्य मे सकल हिंदू समाज के द्वारा बालाघाट के भरवेली ग्राम स्थित श्री राम मंदिर से दंडवत यात्रा निकाली गयी है जिसकी अगवाई गौ रक्षा प्रमुख छत्तीसगढ़ के ओमेश बिसेन द्वारा की गई। इस दंडवत यात्रा मे स्वयं ओमेश बिसेन व उनके दो अन्य साथी भी शामिल हुए है।

हालांकि ओमेश बिसेन भरवेली ग्राम के ही रहने वाले है लेकिन वे इस समय छत्तीसगढ़ मे गौरक्षा प्रमुख के तौर मे सेवा दे रहे है। इस यात्रा को निकालने के पीछे सकल हिंदू समाज के लोगों का यह उद्देश्य है कि जो सिवनी जिले में घटना घटी है उसके आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। यात्रा भरवेली से बालाघाट मुख्यालय पहुंचेगी जहां बालाघाट कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौपा जाएगा।

खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!