Shorts Videos WebStories search

बंटी और बबली ने 6 साल में लूटे 12 ठिकाने अगले ठिकाने की तलाश जारी

Editor

whatsapp

सतपुड़ा पर्वत की मैकल पर्वत श्रृंखला की तलहटी में बसा एक नगर जहाँ आजकल बंटी और बबली की जुगलबंदी ने आमजन तो क्या नगर के प्रबुद्धजनों की सूची में सुमार लोगो की नाक में दम करके रखा हुआ है।

वैसे तो वर्ष 2005 में बनी अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म ने जितनी सुर्खिया नही बटोरी होंगी उतनी सुर्खिया इस जोड़ी ने संभाग में बटोर ली है।कई करोड़ो का वारा न्यारा इस जोड़ी ने अब तक किया है। शिकायतें भी जिला संभाग से लेकर प्रदेशस्तरीय नेतृत्व के सामने की जा चुकी है। लेकिन बंटी और बबली को मालूम है कि जांच के लिए जो भी मातहत आएंगे उन्हें भी बापू की तस्वीर खूब पसंद है।

बात भी कितनी आश्चर्यजनक है जिस बापू का देश ही नही पूरे विश्व ने उनके विचारों का लोहा माना है। इस बाबू की तस्वीर लगे कागज के टुकड़े भ्रष्टाचार का सशक्त माध्यम बन रहे हैं। अब तो बापू की आत्मा भी फूट-फूटकर होगी और कहती होगी की बस करो मेरी की तस्वीर इन चंद कागज़ के टुकड़ों से हटा दो।

बंटी और बबली ने शहडोल संभाग की नब्ज पकड़ ली है।इस लाजबाव जोड़ी को पता है कि हर मर्ज की दवा बापू वाली तस्वीर हैं।इस जोड़ी का फंडा है एक लोकेशन पर लगभग 1 साल तक रहो 1000 साल और 1000 श्रीफल ऐसे लोगो को दो जो सवाल करना जानते है।और इस छोटे से इन्वेस्टमेंट में करोड़ो बनाओ या अगर कुछ ज्यादा भी बन जाए तो बेमानी नही होगी।
बंटी और बबली ने शासन प्रशासन के द्वारा बनाए गए नियमों को भी ठेंगा दिखा दिया है। ऐसी भ्रष्टाचार की इबारत लिखी है की नियम और कायदे कानून भी पानी पानी हो रहे हैं।

लेकिन इस बार बंटी और बबली का दांव कुछ कमजोर पड़ता जा रहा है क्योंकि लगभग एक करोड़ की रेवड़ी का लालच भी इस बार काम नही आ रहा है।

विश्वस्त सूत्रों और पूरे संभाग प्राप्त दस्तावेजों की माने तो बंटी और बबली ने 3 माह में करोड़ो का वारा न्यारा अपने वर्तमान के पड़ाव में करने के बाद आवाज उठाने वालों को दुत्कार दिया है।

लेकिन बंटी और बबली को यह पता होना चाहिए कि जोहिला नदी का पानी पीने वालों के विरोध को सहन कर पाना मुश्किल नही नामुमकिन होता है।बंटी और बबली यह भूल चुके हैं की काठ की हांडी को एक बार,दो बार, तीन बार बचाया जा सकता है, लेकिन काठ की हांडी यूं ही चढ़ती रहेगी यह संभव नही है।

इस बार बंटी और बबली के भोपाली दोस्त भी जद में आ जाएंगे क्योंकि इस बार का विरोध का जिम्मा विभाग के जानकार लोगो ने उठा लिया है।हालांकि विरोध करने वालो को जांच टीम पर भरोसा नही है क्योंकि जांच टीम इन दिनों आपदा में अवसर तलासती नजर आती है।

नोट : करबद्ध निवेदन दूरभाष के माध्यम से बंटी और बबली का नाम न पूछे चिकित्सक ने फोन पर कम बात करने की सलाह दी है।पूरी जानकारी आप तक पहुचाई जाएगी।

Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!