Sampatiya Uikey News : मध्य प्रदेश सरकार में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपत्तियां उइके का उमरिया जिले के बांधवगढ़ में 3 जुलाई को आगमन होगा। विभाग के द्वारा उक्त प्रोटोकॉल भी जारी किया गया। जारी प्रोटोकॉल के अनुसार 3 जुलाई की दरमियानी रात मंत्री संपतिया उइके ताला पहुचेगी और रात्रि विश्राम के नाद सुबह 10 बजे सिंगरौली जिले रवाना हो जाएगीं।
सिंगरौली जिले के सरई में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद सड़क मार्ग से सरई (जिला सिंगरौली) से मण्डला के लिए प्रस्थान (व्हाया-निगरी-मडवास-मझौली-ब्योहरी-मानपुर-उमरिया-शहपुरा) होते हुए मंडला पहुँचेगी।
क्यो सुर्खियों में है मंत्री संपतिया उइके
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके पर हाल ही में पूर्व विधायक किशोर समरीते ने 1000 करोड़ रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। मंत्री पर आरोप है कि उन्होंने
जल जीवन मिशन में कमीशन के एवज में 1000 करोड रुपए की रिश्वत वसूली है।
उक्त मामले में विभागीय जांच भी शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर शुरू हुई इस जांच को 7 दिन के अंदर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं।