Shorts Videos WebStories search

संजय पाठक ने विधानसभा में उठाया क्षेत्रीय मुद्दा मुख्यमंत्री से की मुलाकात

Content Writer

whatsapp

कटनी । विधायक संजय पाठक ने भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव से भेंटकर विजयराघवगढ़ विधानसभा के अंतर्गत क्षेत्र विकास के कार्यों को लेकर पत्र सौंपते हुए चर्चा की । उन्होंने विजयगवगढ़ विधानसभा में बनने वाले बायपासों के लिए किए जा रहे भूमि अधिग्रहण के कार्य में तेजी लाने एवं बायपास निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए जाने , बरही मैहर मार्ग पर ग्राम कुटेश्वर के समीप महानदी पर बने पुल के विगत कई वर्षों से बंद होने के कारण जनमानस को हो रही परेशानी एवं चार बार टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी अधिकारियों द्वारा रुचि न लिए जाने पुल निर्माण एवं मरम्मत की विभागीय दक्षता न होने के कारण कार्य नहीं पा रहा।

अतः उक्त पुल के मरम्मत कार्य जल संसाधन विभाग ( बाणसागर परियोजना)/आर.डी.सी शहडोल से कराए जाने के निर्देश देने, कटनी नदी पर ग्राम मुहास से घुनसुर –भैंसवाही मार्ग, महानदी पर ग्राम बकेली से गुडेहा मार्ग, उमड़ार नदी पर ग्राम छिन्दहाई पिपरिया से कुम्हरवारा मार्ग में उच्च स्तरीय पुल एप्रोच रोड सहित बनाने की स्वीकृति के साथ ही ग्राम सलैया सिहोरा से ताली रोहनिया होते मोहनी पहुंच मार्ग,ग्राम करौंदीखुर्द से बिचपुरा होते जाजागढ़ ,ग्राम कुआं से कुठिया , बरही खितौली रोड के टेढ़ी पुलिया से ऊटिन व्हाया हदरहाटा बरनमंहगवा, सिनगौड़ी से बकेली एवं सिंघनपुरा ,विजयराघवगढ़ से कांटी पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य की अनुशंसा करने का आग्रह किया।

आज विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान विधायक संजय पाठक ने याचिका के माध्यम से रोहनिया से गोईंद्ररा होते जिवारा तक सड़क निर्माण का मुद्दा उठाया उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में इस सड़क को बनाएं जाने की महती आवश्यकता है मेरे क्षेत्र में दौरों के दौरान क्षेत्रवासियों से इस सड़क के निर्माण किए जाने पर लगातार किया जा रहा है इस लिए माननीय विभाग मंत्री जी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव से रोड के निर्माण का अनुरोध करता हूँ ।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

भोपाल
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!