140 से ज्यादा सीट जीतने का दावा कर MP में Bajrang Dal को बैन किया जाने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्ग्विजय सिंह ने कही ये बड़ी बात
राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्ग्विजय सिंह आज अल्पप्रवास में उमरिया पहुंचे उमरिया जिले की सीमा में प्रवेश करते ही जगह जगह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्ग्विजय सिंह का स्वागत किया.वही जिला मुख्यालय उमरिया में पूर्व विधायक एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय सिंह की अगुवाई में जिले के कांगेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री का स्वागत किया.
यह भी पढ़ें : छात्राओं का आरोप कपड़े बदलते हुए CCTV कैमरे में देखते हैं प्रिंसिपल विधायक ने गठित किया जाँच बदल
भाजपा का मुखौटा काम नही आया
मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्ग्विजय सिंह ने कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस बहुमत मिलने पर कर्नाटक के भी मतदाताओं,राज्य के कांग्रेस नेताओ अखिल भारतीय कांगेस कमेटी अध्यक्ष खड्गे और कांग्रेस नेता सोनिया गाँधी का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा की एक बात साफ़ हो गई है भारतीय जनता पार्टी का जो मुखौटा था धर्म का वह काम नही आया,कहा बजरंगबली और कहा बजरंग दल के गुंडे,देश अब समझने लगा है की ये लोग धर्म का दुरूपयोग करते हैं,धर्म की नौटंकी करते हैं.धर्म को बेचते है,जबकि ये धार्मिक कतई नही हैं.
यह भी पढ़ें : बांधवगढ़ के 37 बारहसिंघो में से एक मादा बारहसिंगा की हुई मौत बताया गया यह कारण
केरला स्टोरी की बताया प्रोपोगेन्डा
पूर्व मुख्यमंत्री ने द केरला स्टोरी को टैक्स फ्री किए जाने के बाद निर्णय वापस लेंने के सवाल पर कहा कि क़ानून यह है कि जिस फ़िल्म को सेंसर बोर्ड एडल्ट कटेगरी में रखता है उस फ़िल्म को टैक्स फ्री नही किया जा सकता है यदि नियम और कानून का पालन करेगें तो टैक्स फ्री नही कर सकते हैं. फ़िल्म की सत्यता को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि एक यूटूबर ने केरला स्टोरी के बारे में रिसर्च करके ट्वीटर में मुझे टैग किया है आप भी उसे देख सकते हैं. वीडियो में पूरी की पूरी तरह कलाई खोल दी है कि किस तरह सिर्फ नफरत फैलाने के लिए झूठ को एक स्टोरी बनाकर पेश किया गया है, उन्होंने कहा की 32000 महिलाओं के कन्वर्जन की स्टोरी मनगढ़ंत है सिर्फ 3 ने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया था.
यह भी पढ़ें : लांचिंग के पहले ही OPPO F23 5G के फीचर्स और कीमत हुई लीक फटाफट चेक करें पूरी जानकरी
140 से ज्यादा सीट जीतने का दावा कर एमपी में बजरंग दल को बैन किया जाने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्ग्विजय सिंह ने कही ये बड़ी बात pic.twitter.com/cjYhJQE4KG
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) May 13, 2023
मुसलमान ज्वाइन कर रहे है ISIS
दिग्ग्विजय सिंह ने एक चौकाने वाला बयान भी दिया है 2014 के पहले भारत का कोई भी मुस्लमान ISIS में नही गया लेकिन 2014 के बाद मुस्लमान ISIS में क्यों जा रहे हैं. इस पर भी चिंतन करने की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें : Gold Price Today: क्या आप जा रहे हैं खरीदने सोना तो आपके लिए है खुशखबरी Gold की कीमतों में आई भारी गिरावट
क्या मध्यप्रदेश में बन होगा बजरंग दल
पूर्व मुख्यमंत्री से जब यह पुछा गया की क्या मध्यप्रदेश में बजरंग दल को कर्नाटका की तर्ज पर बैन करने का जिक्र घोषणा पत्र में किया जाएगा तो उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जो भी धर्म के नाम पर नफरत फैलाता है चाहे हो हिन्दू हो,मुस्लमान हो,सिख हो या फिर ईसाई हो उसके खिलाफ सरकार कार्यवाही करने के लिए बाध्य है. पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा की मध्यप्रदेश में बजरंग दल हमारे चुनाव का मुद्दा ही नहीं है. हमारे मुख्य मुद्दे महगाई,भ्रस्ट्राचार,बेरोजगारी,वादाखिलाफी और भाजपा सरकार की झूठी घोषणाएं है.
यह भी पढ़ें : Karnataka Election Results के बाद BJP पर हमलावर हुए दिग्ग्विजय सिंह और कमलनाथ,सिंधिया को लेकर कही ये बड़ी बात
140 से ज्यादा पर जीतेगी कांग्रेस
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्ग्विजय सिंह ने आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि पहले हमारा आकलन था कि हम 120 से 125 सीटों पर काबिज होगे लेकिन वर्तमान की परिस्थतिया बया कर रही है कि कांग्रेस 140 से ज्यादा सीटें आगामी चुनाव में आएगी.
यह भी पढ़ें : स्पा सेंटरो में पुलिस की 6 टीमों ने दी दबिस 1 दर्जन से अधिक महिलाओं का हुआ रेस्क्यू