Karnataka Election Results के बाद BJP पर हमलावर हुए दिग्ग्विजय सिंह और कमलनाथ,सिंधिया को लेकर कही ये बड़ी बात
Digvijay Singh and Kamal Nath attacked BJP after the Karnataka election results and said this big thing about Scindia
Karnataka Election Results 2023 : विधानसभा चुनावों के तहत वोटों की गिनती जारी है. सभी 224 सीटों के रुझान आ चुके हैं. रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है. दिल्ली और कर्नाटक समेत देशभर के कांग्रेस दफ्तरों में जश्न मनाया जा रहा है. उधर, बीजेपी ने हार स्वीकार कर ली है. सीएम बोम्मई ने कहा कि हम मंजिल तक नहीं पहुंच पाए. कर्नाटक में लगातार कांग्रेस पार्टी बढ़त बनाए हुए हैं।इसी को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान सामने आया है उन्होंने कहा है कि यह निश्चित है कि कांग्रेस की सरकार बनेगी। वहीं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का यह प्रयास रहेगा के अन्य दलों से मिलकर खरीद-फरोख्त का सौदा करें, हमेशा किया है और इसकी शुरुआत मध्यप्रदेश से की थी।बीजेपी सौदे की शुरुआत अरुणाचल प्रदेश से शुरू की थी वह अभी खत्म नहीं हुई है।बता दे आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मुरैना जिले के दौरे पर है। जौरा विधानसभा में वह आज द्वारी करने के लिए पहुंचे हैं जहां उन्होंने एक बड़ी सभा को भी संबोधित किया।इसके साथ ही पत्रकारों से बातचीत की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि निश्चित रूप से कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बन रही है।
Karnataka Election Results के बाद BJP पर हमलावर हुए दिग्ग्विजय सिंह और कमलनाथ,सिंधिया को लेकर कही ये बड़ी बात*https://t.co/PZoKi8eIoH pic.twitter.com/otSchyRn8d
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) May 13, 2023
वही अनुपपुर जिले के दौरे पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्ग्विजय सिंह ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा की साउथ से भाजपा का सफाया हो चुका है वही उन्होंने कहा की मध्यप्रदेश के चुनाव के बाद सेंट्रल इंडिया से भी भाजपा का सफाया हो जाएगा.इस बार मध्यप्रदेश में इतना बहुमत लेकर आएगे की जोड़तोड़ की गुन्जाईस नही बचेगी और अब कोई सिंधिया हमारे पार्टी में नही है. इसलिए अब कोई खरीद फ़रोख्त की गुन्जाईस भी नही बची है.20 साल में मध्यप्रदेश ही हालत बिगडती जा रही है.
Karnataka Election Results के बाद BJP पर हमलावर हुए दिग्ग्विजय सिंह और कमलनाथ,सिंधिया को लेकर कही ये बड़ी बात*https://t.co/PZoKi8eIoH pic.twitter.com/h7Wo1HiLr3
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) May 13, 2023
यह भी पढ़ें : Gold Price Today: क्या आप जा रहे हैं खरीदने सोना तो आपके लिए है खुशखबरी Gold की कीमतों में आई भारी गिरावट
Article By Aditya