बांधवगढ़ के 37 बारहसिंघो में से एक मादा बारहसिंगा की हुई मौत बताया गया यह कारण
आज दिनांक 13 मई को मगधी स्थित बारासिंघा बाड़े के निरीक्षण के दौरान एक मादा बारासिंघा लगातार एक ही स्थान पर बैठी देखी गई। इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलने पर सुधीर मिश्रा, उपवनमंडलाधिकारी धमोखर डा. नितिन गुप्सा वन्यप्राणी चिकित्सक एवं दीपक राज प्रजापति वन परिक्षेत्र अधिकारी मगधी मौके पर पहुंचे निरीक्षण के दौरान मादा बारासिंघा मृत पाई गई। वन्यप्राणी चिकित्सक द्वारा सक्षम अधिकारियों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम किया गया।
यह भी पढ़ें :बोमा कैप्चरिंग तकनीकी से बांधवगढ़ का 41 सालों का अधूरा प्रोजक्ट होगा पूरा
पोस्टमार्टम में मादा बारासिंघा तीन से चार माह की गर्भवती पाई गई। मृत्यु का प्राथमिक कारण दाएं कंधे में नर बारासिंघा के सींग द्वारा कारित गहरे घाव एवं उसके कारण हुआ संक्रमण प्रतीत होता है। विस्तृत जांच हेतु विसरा भेजा जा रहा है। प्रोटोकॉल के अनुसार बारासिंघा एवं गर्भ को जला कर नष्ट किया गया। ज्ञातव्य है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दिनांक 26.03.2023 को 19 बारासिंघा एवं 7 मई को 18 बारासिंघा कान्हा टाइगर रिजर्व से लाकर मगधी स्थित बाड़े में छोड़े गए है। उक्त मृत बारासिंघा 7 मई को लाये गए बारासिंघा में से एक है।
यह भी पढ़ें : बांधवगढ़ पहुचें 18 बारहसिंघा कुल संख्या हुई 37 दूसरी खेप में रखा गया है Age Composition का ध्यान
Article By Aditya