हाल ही में मध्यप्रदेश में NSUI जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा की गई थी लेकिन घोषणा के बाद से ही प्रदेश के दर्जनों जिलों में विरोध नियुक्ति को लेकर विरोध के स्वर उठे और कई जिलों में तो विवाद सड़कों तक में आ गया और NSUI प्रदेशाध्यक्ष का पुतला तक फूक दिया गया लेकिन एनएसयूआई के राष्ट्रिय सचिव ने एक पत्र जारी करके विवाद में विराम लगा दिया है.
बता दें की खबरीलालडॉटनेट से बात करते हुए राष्ट्रिय सचिव एवं मध्यप्रदेश प्रभारी नितीश गौर ने बताया कि हाल ही में घोषित की गईं नियुक्तियां विवादों के घेरे में आ गई हैं,मध्यप्रदेश के कई कुछ में समन्वय नही बन पाया है.समन्वय बैठक के बाद ही पुनः सूची जारी की जाएगी.
दरअसल 1 साल के लंबे इंतजार के बाद NSUI जिलाध्यक्षों की सूची जारी की गई थी. 16 मई को सूची जारी की गई थी. नियुक्ति के 4 दिन बाद नियुक्ति को होल्ड किया गया है. आरोप लगे हैं की तमाम नियमों को ताक में रखकर कई उम्र दराज छात्र नेताओं को अध्यक्ष बनाया गया था. कई जिलों में मजबूत दावेदारों को दरकिनार कर दूसरों को अध्यक्ष चुना गया था.
वही कुछ जिलों में नव नियुक्त जिलाध्यक्ष का जोर शोर से स्वागत भी आज हुआ लेकिन सूची जारी होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया
नव नियुक्त NSUI के जिलाध्यक्ष का प्रथम नगर पर शाजापुर जिले के शुजालपुरमें आज स्वागत कार्यक्रम भी हो गया