84 के दंगे में सिक्खों के नृशंस हत्या के मामले में Kamalnath भी जाएगे सलाखों के पीछे : BD Sharma
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आदिवासी जिले शहड़ोल में भाजपा व कांग्रेसी अभी से जोर आजमाइश कर रहे है। शहड़ोल में लगातार नेताओ का मूवमेंट तेज है। कांग्रेसी नेता प्रतिपक्ष दिग्विजय सिंह (Diggvijay Singh) के शहड़ोल दौरे के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीड़ी शर्मा (BD Sharma)आज एकं दिवसीय शहड़ोल दौरे पर है । जहां भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक में शामिल होकर कार्य समिति की बैठक में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से चर्चा किया, आगामी विधानसभा चुनावी सम्बन्धी विषयो पर चर्चा करते हुए रूठे भाजपाइयों को मनाने की कवायत की ‘ इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बीड़ी शर्मा ने कहा 2024 के चुनाव में इतिहास रचेंगे, 200 पार का नारा साकार होगा, इसके साथ ही कांग्रेश नेता पूर्व सीएम कमलनाथ (Ex CM Kamalnath)को आड़े हाथों लेते हुए 84 के दंगे में सिक्खों के नृशंस हत्या के मामले में जैसे सज्जन कुमार जेल में है व कमलनाथ के मित्र जगदीश टाइटलर (Jagdish Titler) पर CBI ने चार्जशीट दाखिल की है उसी प्रकार तीसरे सस्पेक्टेड कमलनाथ भी रडार पर है । वी भी जाने की तैय्यारी कर ले ….
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो (Khajuraho) सांसद विष्णु दत्त शर्मा भाजपा कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने रविवार को शहडोल पहुंचे,
जहां भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक में शामिल होकर कार्य समिति की बैठक में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से चर्चा किया, आगामी विधानसभा चुनावी सम्बन्धी विषयो पर चर्चा करते हुए रूठे भाजपाइयों को मनाने की कवायत की ‘ इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बीड़ी शर्मा ने कहा 2024 के चुनाव में इतिहास रचेंगे, 200 पार का नारा साकार होगाज़ इसके साथ ही कांग्रेश नेता पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamalnath)को आड़े हाथों लेते हुए 84 के दंगे में सिक्खों के नृशंस हत्या के मामले में जैसे सज्जन कुमार जेल में है व कमलनाथ के मित्र जगदीश टाइटलर (Jagdish Titler) पर CBI ने चार्जशीट दाखिल की है उसी प्रकार तीसरे सस्पेक्टेड कमलनाथ भी रडार पर है । वी भी जाने की तैय्यारी कर ले ….